1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

८ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1J2ZA
Nordkorea Yongbyon Atomkraftwerk
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Kyodo

1. परमाणु बम बनाने के लिए उत्तर कोरिया का प्लूटोनियम उत्पादन फिर शुरू

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दिए एक बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया फिर से परमाणु बम बनाने के लिए प्लूटोनियम उत्पादन शुरू कर रहा है. उनका कहना था कि उत्तर कोरिया अंतराष्ट्रीय पा​बंदियों को ललकारते हुए यह संदेश देना चाह रहा है वह अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को जारी रखेगा.

2. अमरीकी जासूसी विमान की राह रोकता चीन

zur Meldung - Pilot stirbt bei Absturz eines chineisischen Kampfjet J-8
तस्वीर: Getty Images

अमेरिका की पैसिफिक कंमांड ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्वी चीनी समुद्र में अंतरराष्ट्रीय एयर स्पेस पर उड़ रहे एक अमेरिकी जासूसी विमान की राह पर चीनी लड़ाकू विमान ने 'असुरक्षित' ढंग से बाधा डाली. उधर चीन ने अमेरिका से फिर से मांग की है कि वह चीन की सीमाओं के नजदीक अपने जासूसी विमानों से जासूसी करना बंद करे.

3. तुर्की में कार बम हमला

Türkei, Anschlag in Istanbul
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

दक्षिणपूर्वी तुर्की में एक पुलिस स्टेशन पर कुर्द चरमपंथियों की ओर से किए गए कार बम हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. अस्पताल से मिली जानकारी में पता चला है कि घायल लोगों में पुलिस और आम नागरिक दोनों शामिल हैं.

4. इराकी सेना को फालूजा में बढ़त

Irak Kampf um Falludscha
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Al-Rubaye

अमेरिका समर्थि​त इराकी सेना का कहना है कि उसने इस्लामिक स्टेट की मजबूत पकड़ वाले फालूजा में बढ़त बनानी शुरू की है. पिछले दो हफ्तों से ईराकी सेना बगदाद के नजदीक फालूजा में कब्जे के लिए तेज अभियान चला रही है.

5. फिलिपींस कर रहा है समुद्री वार्ता के प्रस्ताव को अनदेखा: चीन

China Manöver der chinesischen Marine
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

चीन का कहना है कि फिलिपींस ने समुद्री मसलों से जुड़ी नियमित वार्ता की प्रणाली के प्रस्ताव को अनदेखा किया है. पिछले दिनों चीन ने ​​फिर से दोहराया था कि दक्षिण चीनी समुद्र से जुड़े विवाद पर फिलिपींस से द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए उसके दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं.

आरजे/वीके (रॉयटर्स, एएफपी, एपी)