1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१७ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1J8lm
Syrien Präsident Bashar al-Assad
तस्वीर: imago/ITAR-TASS

1. अमेरीकी राजनयिकों की सीरिया पर सैन्य हमले की अपील

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के 50 से अधिक राजनयिकों ने सीरिया में अमेरिकी नीतियों की आलोचना करते हुए एक आंतरिक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इस ज्ञापन में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ सैन्य हमला किए जाने की अपील की गई है. असद पर आरोप लगाया गया है की उनकी सरकार ने गृहयुद्ध में संघर्षविराम के दौरान भी लोगों पर हिंसा जारी रखी.

2. सांसद की हत्या पर ब्रिटेन में शोक, अधर में लटका 'ब्रेक्जिट'

Trauer um Jo Cox
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Leal-Olivas

ब्रिटेन में सांसद जो कॉक्स की हत्या पर शोक मनाया जा रहा है. गुरूवार को 42 व​र्षीय जो कॉक्स पर चाकू और गोलियों से किए गए हमले के बाद उनकी मौत हो गई थी. सांसद की मौत के बाद 23 जून को यूरोपीय संघ की सदस्यता को लेकर होने वाला जनमतसंग्रह अधर में लटक गया है.

3. सीरिया में रूस ने किया अमेरिका समर्थित विद्रोहियों पर हवाई हमला

Syrien Russischer Bomber wirft Bombe ab
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Russian Defence Ministry's Press and Information Department/TASSpicture-alliance/dpa/Russian Defence Ministry's Press and Information Department/TASS

अमेरिकी रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि रूस ने गुरूवार को इस्लामिक स्टेट पर अपने हवाई हमलों के दौरान अमेरिका ​स​मर्थित ​उन विद्रोहियों पर भी हमले किए हैं जो इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

4. रूस की धमकी के बाद भी काला सागर में मौजूद रहेगा अमेरिका

NATO Standing Maritime Group - Schwarzes Meer
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Mihailescu

अमेरिका के नौसेना सचिव ने कहा है कि अमेरिका रूस की चेतावनी के बाद भी काले सागर में अपनी उपस्थिति बरकार रखेगा. रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि अमेरिका का एक डिस्ट्रॉयर काला सागर में रूस की आंतरिक सुरक्षा की अनदेखी करते हुए पैट्रोलिंग कर रहा है. इस महीने अमेरिका के एक खूफिया युद्ध पोत ने काले सागर में प्रवेश किया था जिस पर मॉस्को ने एतराज जताया था.

5. फालुजा के नगर निगम भवन पर इराकी सेना का कब्जा

Irak Militäroperation gegen IS Falludscha
तस्वीर: Reuters/A. Al-Marjani

सरकारी टेलिविजन के मुताबिक इराकी सेना ने कहा है कि उसने फालुजा शहर के नगर निगम भवन को इस्लामिक स्टेट से छुड़ा कर उस पर कब्जा कर लिया है. अमेरिकी समर्थन के साथ चार हफ्ते पहले फालुजा पर कब्जे के लिए इराकी सेना ने यह अभियान छेड़ा था.

नीचे देखें दुनिया भर की सबसे महत्वपूर्ण खबरों का ताजा अपडेट, अंग्रेजी में.