1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२२ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JBFp
Nordkorea Rakete Test
तस्वीर: picture alliance/Yonhap

1. उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण सफल

उत्तर कोरिया मध्यम दूरी की एक मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण करने में कामयाब हो गया है. दक्षिण कोरिया के सैन्य अधिकारियों का कहना है कि यह मिसाइल जापान की दिशा में 400 किलोमीटर की दूरी तक छोड़ी गई थी जहां उसे समुद्र में डुबा दिया गया. इससे पहले यह परीक्षण कई बार विफल हो गया था. अंतराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग कर दिया गया उत्तर कोरिया लगातार इस तरह के परीक्षण कर रहा है.

2. ​ब्रेक्जिट पर जनमत संग्रह कल

Großbritannien Australien Brexit
तस्वीर: Getty Images/S. Lecka

ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकलने या ना निकलने के लिए कल जनमत संग्रह करेगा. दोनों ही पक्षों के समर्थक अपनी जीत के लिए भारी अभियान क्षेड़े हुए हैं. मतदान की पूर्वसंध्या पर ब्रेक्जिट का ​विरोध कर रहे प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और उनके प्रतिद्वंद्वियों ने अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को मोड़ने के लिए आह्वान किया. ब्रिटेन अगर यूरोपीय संघ से बाहर निकल जाता है तो ​उसके यूरोपीय संघ और अन्य व्यापारिक क्षेत्रों के लिए कई निहितार्थ होंगे.

3. 'इस्लामिक स्टेट के ​खिलाफ सफलता अभी काफी नहीं है'

Syrien Kämpfe in Deir Essor
तस्वीर: Imago/Zuma Press

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और कुछ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने आईएस के खिलाफ हालिया उपलब्धियों की सराहना की है. लेकिन कुछ अन्य अमेरिकी अधिकारियों और विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अमेरिका की ओर से समर्थित जमीनी और हवाई अभियान अभी चरमपंथियों को जड़ से उखाड़ पाने से काफी दूर हैं. यह बैकफायर भी कर सकता है.

4. 'तुर्की की सीमा पर आईएस से मुश्किल होगी जंग'

Syrien IS Al-Nusra Front Kämpfer
तस्वीर: picture alliance/ZUMA Press/M. Dairieh

सीरिया और ईराक में आईएस के खिलाफ लड़ रहे अमेरिकी नेतृत्व के गठबंधन का कहना है कि तुर्की की सीमा पर बसे सीरियाई शहर मानबिज में सेना ने चरमपंथियों के खिलाफ फंदा कस दिया है लेकिन अपनी सबसे मजबूत पकड़ वाले शहर को बचाने के लिए वे कड़ी टक्कर देंगे और जंग मुश्किल होगी.

5. नाटो के 'आक्रामक रवैये' के खिलाफ रूस

Russland Gedenkveranstaltungen zum 75. Jahrestag des Überfalls auf die Sowjetunion
तस्वीर: Reuters/G. Dukor

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का कहना है कि रूस की सीमाओं के करीब नाटो की, 'आक्रामक गतिविधियों' की जवाबी कार्रवाई में रूस को तेजी लानी चाहिए. पुतिन ने यह बात नाजी जर्मनी के सोवियत यूनियन पर हमले की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही.