1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२४ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JCX5
Brexit Symbolbild EU Flagge Union Jack Europäische Union
तस्वीर: Imago

1. ब्रिटेन ने किया ईयू छोड़ने का फैसला, बाजार में गिरावट

ब्रेक्जिट पर हुए जनमत संग्रह में ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ छोड़ने का फैसला लिया है. इसके बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस्तीफा देने का ऐलान किया. ब्रिटेन के इस फैसले को दूसरे विश्वयुद्ध के बाद से यूरोप भर में आपसी सहयोग की परियोजना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. परिणाम आने के बाद दुनिया भर के बाजारों और ब्रिटिश पाउंड में भारी गिरावट देखी गई. ​

2. सैवेज तूफान की चपेट में पूर्वी चीन, 98 मौत

Taifun Soudelor in China
तस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Yunguo

पूर्वी चीन के जिआंग्सु प्रांत में एक खतरनाक तूफान की चपेट में आकर 98 लोगों की मौत हो गई है, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. बिजली के खंबों के गिर जाने, कारों के पलट जाने, और उड़ती छतों की चपेट में आ जाने से लोग इन हादसों का शिकार हुए.

3. तुर्की में गोलीकांड में 3 की मौत

Türkei Istanbul Polizei schießt Gummigeschosse bei Schwulen und Lesben Parade
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Suna

अंकारा में तुर्की के युनिवर्सिटी हॉस्पिटल की फार्मेसी के अंदर एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं. यह खबर तुर्की के एक निजी अखबार के हवाले से ली गई है.

4. सात नाविकों के अपहरण के बाद इंडोनेशिया ने रोकी कोयले की आपूर्ति

Hamburger Hafen - Kohletransport
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. Ringhofer/picturedesk.com

इंडोनेशिया का कहना है कि फिलिपींस जा रहे कोयले के जहाज तब तक खड़े ही रहेंगे जब तक फिलिपींस की सरकार उसके बंधक बनाए गए नाविकों की सुरक्षा का भरोसा नहीं दिलाती है. हालांकि फिलिपींस के अधिकारियों ने बंधक बनाए जाने की बात की तत्काल पुष्टि नहीं की है लेकिन कहा है कि अबू सय्याफ नाम के एक चरमपंथी संगठन से पिछले शुक्रवार को एक फिलिपीनी महिला को आजाद ​कराया गया है. अबू सय्याफ अब तक​ अपहरण कर फिरौती के जरिए करोंड़ों डॉलर कमा चुका है.

5. मलेशिया में पूर्व उप-प्रधानमंत्री का पार्टी से निष्कासन

Wahlen Malaysia 2013 Ergebnis
तस्वीर: Roslan Rahman/AFP/Getty Images

मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने अपने पूर्व उप प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासिन को पार्टी से निकाल दिया है. साथ ही उनका कहना है कि उन्हें अपनी कैबिनेट के पु​नर्गठन के बारे में सोचने के लिए कुछ और समय की जरूरत है. यासिन के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मु​हम्मद के बेटे मुखरिज महाथिर को भी पार्टी से निकाला गया है. ये दोनों ही लोग प्रधानमंत्री नजीब रजाक के कड़े आलोचक हैं.