1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२७ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JEWj
Brexit Wirtschaft Börse
तस्वीर: Reuters/K. Pempel

1. पाउंड और बाजार पर ब्रेक्जिट की चोट

यूरोपीय संघ छोड़ने के​ ब्रिटेन के फैसले से सोमवार को भी वित्तीय बाजार सदमे में दिखा. हालांकि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के नेता ब्रेक्जिट के असर से पैदा हुई अनिश्चितता से बाजार को बचाने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन इसका असर होता नहीं दिख रहा.

2. ब्रेक्जिट के बाद कैरी की मोगेरिनी और स्टोल्टेनबर्ग से मुलाकात

Brüssel PK John Kerry und Federica Mogherini
तस्वीर: picture-alliance/AA/D. Aydemir

ब्रेक्जिट के बाद अपने ब्रसेल्स दौरे में अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने नाटो के सेक्रेटरी जनरल जेंस स्टोल्टेनबर्ग और यूरोपीय यूनियन की​ विदेश नीति प्रमुख फैडेरिका मोगेरेनी से मुलाकात की है. एक साझी पत्रकार वार्ता में जॉन कैरी का कहना था कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोड़ने का असर अगले महीने होने वाली नाटो सैन्य गठबंधन की बैठक में नहीं दिखाई देगा. उनका कहना था, ''आगे नाटो और भी मजबूत हो कर उभरेगा.''

3. फालुजा के पश्चिमी इलाके में आईएस के करीब पहुंची ईराकी सेना

Irak Kämpfe um Falludscha
तस्वीर: Reuters/T. Al-Sudani

फालुजा में इराक की ओर से आईएस पर जीत की घोषणा के एक दिन बाद इराकी सेना ने सोमवार को मांग की है कि उन्हें फालुजा के पश्चिमी हिस्से में मौजूद खेतिहर इलाके से भी इस्लामिक स्टेट को खदेड़ने का अभियान जारी रखने दिया जाए.

4. ठीक करने फ्रांस भेजी मैमोरी ​क्लिप

Symbolbild Cockpit Voice recorder Black Box
तस्वीर: Reuters/Hyungwon Kang

पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए इजिप्ट एयर के विमान के ब्लैकबॉक्स की छतिग्रस्त मैमोरी क्लिप को दुरूस्त करने के लिए फ्रांस रवाना किया गया है. इस दुर्घटना में विमान में मौजूद सभी 66 लोग मारे गए थे. मैमोरी क्लिप के जरिए दुर्घटना की असल वजह के पता लगने की उम्मीद है.

5. स्पेन के समाजवादियों और वामपंथियों का प्रधानमंत्री को इनकार

Spanien Wahlen
तस्वीर: Getty Images/D. Doyle

स्पेन में 6 महीने के गतिरोध के बाद दोबारा हुए चुनावों में भी निर्णायक फैसला नहीं आ पाया है. समाजवादी और वामपंथी विपक्षी दल सबसे अधिक सीटें पाने वाले सत्तारूढ़ दल पीपल्स पार्टी को समर्थन देने को तैयार नहीं हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मारिआनो रेजॉय के प्रवक्ता एंटोनिओ हर्नांडो का कहना है कि इससे कार्यकारी प्रधानमंत्री पीछे नहीं हटने वाले.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट