1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

२९ जून २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JFmr
Türkei Anschlag am Flughafen in Istanbul - Tag danach, Schäden
तस्वीर: DW/T. Stevenson

1. इस्तांबुल एयरपोर्ट में हुए हमले का शक इस्लामिक स्टेट पर

Türkei Anschlag am Flughafen in Istanbul - Tag danach
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Almohibany

तुर्क जांच एजेंसियों ने इस्तांबुल के एयरपोर्ट में हुए आत्मघाती हमलों के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ होने का शक जाहिर किया है. इस हमले में 41 लोग मारे गए हैं और 239 लोग घायल हुए हैं. हालांकि अब तक इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.

2. इराकी सीमा पर आईएस से​ भिड़े सीरियाई विद्रोही

Syrien Rebellenkämpfer
तस्वीर: Reuters/M. Sezer

सीरियाई विद्रोहियों ने इराक से लगी सीमा पर बसे आईएस के कब्जे वाले कस्बे में दबाव बना लिया है. अमेरिका समर्थित इस हमले का मकसद इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले इलाके को दो हिस्सों में बांटना है.

3. 'आर्टिकल 50' से पहले भी शुरू हो सकती है ब्रेक्जिट वार्ता

Brüssel Brexit Gipfel David Cameron und Jean-Claude Juncker
तस्वीर: Reuters/F. Lenoir

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि उनके बाद पद संभालने वाले प्रधानमंत्री 'आर्टिकल 50' की प्रक्रिया शुरू किए बगैर भी देश को यूरोपीय संघ से बाहर निकालने के लिए यूरोपीय संघ के साथ वार्ता शुरू कर सकते हैं.

4. दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल पर चीन को ऐतराज

China Präsident Xi Jinping zu Besuch in Serbien
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Sulejmanovic

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया से अपील की है कि वह अमेरिका की ओर से वहां स्थापित किए जा रहे थाद मिसाइल डिफेंस सिस्टम से पैदा हो रही चीन की चिंताओं का खयाल रखे. जिनपिंग ने कहा है कि वह इस योजना पर 'सावधानी' से ध्यान दे.

5. जी20 सम्मेलन से पहले पुतिन से मिल सकते हैं एर्दोवान

Wladimir Putin Recep Tayyip Erdogan Russland
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A.Zemlianichenko

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोवान और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के साथ ही अन्य मामलों में द्विपक्षीय सहयोग को दोबारा शुरू करने पर सहमत हो गए हैं. लंबे समय के कू​टनीतिक तनाव के बाद इन नेताओं ने आमने सामने बैठकर वार्ता करने की बात भी कही है. दोनों देशों के ​बीच संबंध तब बुरी तरह बिगड़ गए थे जब तुर्की ने एक रूसी जंगी जहाज को गिरा दिया था.

#videobig#