1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फटाफट: एक नजर दुनिया पर

१४ जुलाई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दुनिया भर की सारी बड़ी खबरों पर.

https://p.dw.com/p/1JOuc
China Manöver der chinesischen Marine
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

1. साउथ चाइना सी विवाद पर अमेरिका का शांतिपूर्ण कू​टनीतिक प्रयासों का दावा

मंगलवार को अंतराष्ट्रीय अदालत की ओर से साउथ चा​इना सी पर चीनी दावों को खारिज करने के फैसले पर अमेरिका ने शांतिपूर्वक कू​टनीतिक प्रयास करने की बात कही है. अधिकारियों का कहना है कि वह इस फैसले को तेजी से ना भुनाने के लिए फिलिपींस, इंडोनेशिया, वियतनाम और दूसरे एशियाई देशों को मनाने की कोशिश कर रहा है.

2. आईएस ने स्वीकारा, मारा गया 'युद्ध मंत्री' शिशानी

IS Dschihadisten Syrien Irak

आईएस की समर्थक एक ​समाचार एजेंसी का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के एक अहम नेता अबु-उमर अल-शिशानी दक्षिणी मौसुल के शहर शिरकत में एक युद्ध के दौरान मारा गया है. अमेरिका का कहना है कि शिशानी इस्लामिक स्टेट का 'युद्ध मंत्री' था. उसकी मौत के बाद आईएस में विदेशों से हो रही भर्ती को नुकसान पहुंचेगा.

3. अमेरिका रखेगा रूस के सामने सैन्य सहयोग का प्रस्ताव

Österreich Wien Syrien Friedensgespräche
तस्वीर: Reuters/L. Foeger

अमेरिका रूस के सामने सीरिया में आईएस के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए सैन्य सहयोग और खूफिया जानकारी के आदान प्रदान को बढ़ाने का प्रस्ताव रखेगा. इसका मकसद इस्लामिक स्टेट और अलकायदा के सीरिया में मौजूद मुख्यालयों, प्रशिक्षण ​शिविरों और यातायात मार्गों को पहचानना है. यह खबर अमेरीकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से है.

4. तुर्की ने लगाया 16 गांवों में कर्फ्यू, मेयरों को हटाया

Türkei Diyarbakir Militäroffensive gegen Kurden
तस्वीर: picture-alliance/abaca/M. Coban

दक्षिणपूर्वी तुर्की में कुर्दिश बहुल इलाके में चरमपंथी गतिविधियों के चलते 16 गांवों में तुर्की की सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है. सरकार के मुताबिक कर्फ्यू का मकसद चरमपंथियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है. इसके साथ ही चरमपंथी लड़ाकों की मदद करने के आरोप में दो सहयोगी मेयरों को भी हटाया गया है.

5. इस्लामिक स्टेट ने गिराया ​सीरियाई जैट

Deutschland Tornado Flugzeug Luftwaffe Syrien-Einsatz Bundeswehr
तस्वीर: picture-alliance/dpa/T. Schwarz

इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने उत्तरी शहर दयार अल-जोर में एक सीरियाई जेट विमान पर हमला कर उसे गिरा दिया है. आईएस समर्थक अमाक एजेंसी ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें विमान के मलबे से धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है. साथ ही सैन्य वर्दी और एक सफेद ​हेल्मेट में एक एक लाश को सड़क पर टांगा गया है. इसे पायलट की लाश बताया जा रहा है.

देखें दुनिया भर की टॉप खबरों का अंग्रेजी अपडेट