1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक नजर दुनिया पर

२३ मई २०१६

क्या रहीं आज की खास खबरें. एक नजर दिनभर में दुनियाभर की बड़ी खबरों पर..

https://p.dw.com/p/1It93
Syrien Anschlag in Tartus
तस्वीर: Reuters/SANA

1. सीरिया में धमाकों में 120 की मौत

सीरियाई सरकारी मीडिया और मॉनिटर कर रहे संगठनों का कहना है कि सीरिया के तटीय शहर जाब्लेह और तारतौस में हुए बम धमाकों में कम से कम 120 लोगों की जान चली गई है. आईएस का कहना है कि उसने इन हमलों को अंजाम दिया है. सीरियाई सरकार के नियंत्रण वाले इन इलाकों में हुए इन अलग अलग धमाकों में कई लोग घायल हुए हैं. यहां रूसी सैन्य अड्डे भी हैं.

2. अमेरिका ने हटाया वियतनाम से हथियार बिक्री का प्रतिबंध

Vietnam Besuch US-Präsident Barack Obama
तस्वीर: Reuters/Kham

अमेरिका ने वियतनाम पर लगाया गया हथियार बिक्री प्रतिबंध हटा दिया है. कम्युनिस्ट देश वियतनाम के तीन दिन के दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार यह एलान किया. अमेरिका ने पिछले 50 साल से वियतनाम पर यह प्रतिबंध लगाया था. इसे दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. वियतनाम युद्ध के बाद से ओबामा इस देश की यात्रा करने वाले अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति हैं.

3. बेलेन बने आस्ट्रिया के राष्ट्रपति
Deutschland AfD bricht Gespräch mit Zentralrat der Muslime ab
तस्वीर: Reuters/A. Schmidt
ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति चुनाव में ग्रीन पार्टी के अलेक्जांडर फान डेअ बेलेन 50.3 प्रतिशत मत पाकर विजयी हुए हैं. पहली बार चुनाव के अंतिम दौर में मुख्य धारा की पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं था. उग्र दक्षिणपंथी उम्मीदवार नॉर्बर्ट होफर और स्वतंत्र उम्मीदवार अलेक्जांडर फान डेअ बेलेन को 50-50 प्रतिशत मत मिले हैं. अंतिम फैसला पोस्टल मतों की गिनती से हुआ. होफर का रूझान यूरोप विरोधी रहा है, जबकि बेलेन ग्रीन पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं.

4. 'अल्टर्नेटिव फॉर जर्मनी' की मुस्लिम संगठन के साथ मीटिंग हुई रद्द

Österreich Präsidenten-Wahl 2016 Alexander Van der Bellen & Norbert Hofer
तस्वीर: Reuters/H.P. Bader

जर्मनी में शरणार्थियों के स्वागत का विरोध कर रही दक्षिणपंथी पार्टी 'अल्टर्नेटिव फॉर जर्मनी' (एएफडी) और जर्मनी के प्रतिनिधि मुस्लिम संगठन सेंट्रल काउंसिल ऑफ ​मु​स्लिम्स (जेडडीएम) के बीच हो रही बातचीत रूखेपन के बीच खत्म हो गई है. मुस्लिम समुदाय के नेता आइमन माज्येक ने कहा है कि पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अफवाह फैलाने वाली एएफडी ने बातचीत को खत्म कर दिया. वहीं एएफडी नेता फ्राउके पेट्री का कहना था कि उन्होंने ​मीटिंग इसलिए खत्म कर दी क्योंकि इस बहस का कुछ भी हासिल नहीं था.

5. नया नेता चुनने के लिए अफगान तालिबान की बैठक

Mullah Akhtar Mohammad Mansour
तस्वीर: Reuters

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से मुल्ला अख्तर मंसूर की मौत की पुष्टि करने के बाद अफगान तालिबान के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को अपना नया नेता चुनने के लिए एक बैठक की. अमेरिका ने ड्रोन हमला पिछले हफ्ते किया था. हालांकि ता​लिबान की ओर से अब तक इसकी पुष्टि का कोई समाचार नहीं है. लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने संभावित टूटन से बचने के लिए मंसूर का वारिस चुनने की बात कही है.

6. फलुजा के पास इराकी सेनाओं की आईएस से झड़प

Irak Offensive gegen IS-Terrormiliz in Falludscha
तस्वीर: Reuters

इराकी सरकारी सेनाएं फलुजा के पास इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से मोर्चा ले रही हैं. सेना ने शहर के मुख्यालय पर बमबारी भी की है. फलुजा राजधानी बगदाद के करीब का शहर है जहां आईएस की मजबूत पकड़ है.

7. तीन पर्वतारोहियों की मौत के बाद एवरेस्ट की सुरक्षा पर नजर

Mount Everest Bergsteiger Symbolbild
तस्वीर: Reuters/N. Chitrakar

43 साल के भारतीय पर्वतारोही की एवरेस्ट शिखर से लौटते समय हुई मौत के बाद एवरेस्ट की सुरक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. पिछले साल हिमस्खलन की त्रासदी के बाद से शिखर को चढ़ाई के लिए फिर से खोले जाने के बाद से यह तीसरे पर्वतारो​ही की मौत है. हाइकिंग अधिकारियों और दिग्गजों का कहना है कि इन मौतों ने आयोजनकर्ता कंपनियों की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठाया है.