1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्रंप को गरियाने वाली वेबसाइट्स के मालिक खुद ट्रंप हैं

२ नवम्बर २०१६

डॉनल्ड ट्रंप और उनकी कंपनी के पास 3600 वेब अड्रेस हैं. इनमें बहुत भद्दे नामों वाले डोमेन भी हैं. लेकिन क्यों? ट्रंप ने इतने सारे वेब अड्रेस क्यों खरीद रखे हैं?

https://p.dw.com/p/2S14n
USA Michigan Präsidentschaftskandidat Donald Trump
तस्वीर: Reuters/C. Allegri

एक वेबसाइट है donaldtrumpsucks.com. इस वेबसाइट का नाम देखकर तो लगता है कि इसके मालिक को तो अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे डॉनल्ड ट्रंप से कितनी ज्यादा नफरत होगी. लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इस वेबसाइट के मालिक डॉनल्ड ट्रंप खुद हैं. इसी तरह no2trump.com, trumpmustgo.com और ऐसे ही दो दर्जन वेब अड्रेस हैं जो रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के नाम पर ही रजिस्टर्ड हैं.

और वजह जाहिर है. इस तरह के सारे डोमेन ट्रंप ने पहले ही रजिस्टर करा रखे हैं ताकि उनके राजनीतिक विरोधी इनका इस्तेमाल न कर पाएं. ट्रंप और उनकी संस्था के पास कुल मिलाकर 3600 वेब अड्रेस हैं. एक रिसर्च फर्म डोमनेआईक्यू ने यह आंकड़ा जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादातर वेब अड्रेस ट्रंप की सपत्तियों, उत्पादों और संतानों के नाम हैं. उनकी बेटी इवांका के नाम ही 274 वेब अड्रेस रजिस्टर हैं.

तस्वीरों में देखिए: क्या क्या नहीं कह जाते हैं ट्रंप

डोमनेआईक्यू की रिसर्च के मुताबिक 8 वेब अड्रेस ऐसे हैं जिनमें स्कीम शब्द आता है. अन्य 8 फ्रॉड शब्द पर खत्म होती हैं. 8 वेब अड्रेस ऐसे हैं जो 'सक्स' पर खत्म होती हैं जैसे कि donaldtrumpsucks.com.

वैसे इसमें कोई अनोखी बात नहीं है. बहुत सारे मशहूर लोग ऐसा करते हैं कि ऐसे वेब अड्रेस को पहले से ही दर्ज करवा लेते हैं जो उनका मजाक उड़ाने या उनका अपमान करने में इस्तेमाल किए जा सकते हैं. जैसे ihatecomcast.com का मालिकाना हक कॉमकास्ट के पास है जबकि verizonsucks.com को वेरिजोन ने खरीद रखा है. बहुत सारे शिक्षण संस्था अपने नाम के साथ .xxx वाले वेब अड्रेस दर्ज करवा लेते हैं ताकि उनके नाम का इस्तेमाल किसी पोर्न वेबसाइट में ना हो सके.

यह भी देखिए: कितने अमीर हैं डॉनल्ड ट्रंप

ब्रैंडिंग एक्सपर्ट रेबेका लीब कहती हैं, "डोमेन सस्ती होती हैं. तब बहुत पैसा खर्चा होता है जब कोई और उस वेबसाइट को ले ले और फिर उसका इस्तेमाल आपके खिलाफ करने लगे." लेकिन रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने इस मामले में अपने सारे पूर्ववर्तियों को पछाड़ दिया है. उनके पास जितने विरोधी वेब अड्रेस हैं, उतने इससे पहले किसी राष्ट्रपति उम्मीदवार के पास नहीं रहे. हिलेरी क्लिंटन तो इस मामले में उनके आसपास भी नहीं हैं. डोमेनआईक्यू के मुताबिक क्लिंटन के प्रचार अभियान ने 70 वेब अड्रेस दर्ज करवा रखे हैं लेकिन इनमें से ऐसा अपमानजनक एक भी नहीं है जैसे ट्रंप के वेब अड्रेस हैं. हिलेरी क्लिंटन की पारिवारिक फाउंडेशन के पास 214 डोमेन हैं जिनमें से चार .xxx हैं.

वीके/एके (एपी)