1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तुर्की में जर्मन पत्रकार यूजेल रिहा

१६ फ़रवरी २०१८

तुर्की में जर्मन पत्रकार डेनिस यूजेल को रिहा कर दिया गया है. जर्मन अखबार डी वेल्ट यह जानकारी दी है. यूजेल वेल्ट के लिए ही काम करते हैं.

https://p.dw.com/p/2snYD
Journalist Deniz Yücel (Ausschnitt)
तस्वीर: picture-alliance/Eventpress/Stauffenberg

यूजेल आतंकवाद से जुड़े आरोपों में जेल में कैद थे. सबसे पहले डी वेल्ट के मुख्य संपादक ने शुक्रवार को ट्वीट कर यूजेल की रिहाई के बारे में जानकारी दी. उन्होंने इसे "सबसे अच्छी खबर" बताया.

जर्मन विदेश मंत्रालय ने भी उनकी रिहाई की पुष्टि की है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसके लिए तुर्की की न्याय व्यवस्था का शुक्रिया अदा किया.

यूजेल को फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया गया. लेकिन उनके खिलाफ अभी तक आधिकारिक तौर पर आरोप तय नहीं किए गए थे. यूजेल की गिरफ्तारी जर्मनी और तुर्की के बीच एक बड़े राजनयिक विवाद की वजह रही. गुरुवार को जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के साथ बातचीत में तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली इल्दरिम ने संकेत किया था कि यूजेल की रिहाई के मामले में कुछ "प्रगति" हुई है.

यूजेल के पास तुर्की और जर्मनी दोनों देशों की नागरिकता हैं और वह तुर्की में डी वेल्ट के संवाददाता हैं. 

एके/एमजे (डीपीए)