1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या पाक पर लक्षित हमले करके मोदी ने पाक को सजा दी?

२९ सितम्बर २०१६

भारतीय सेना के एलओसी पार करके पाकिस्तान के भीतर लक्षित हमले करने की खबर आते ही ट्विटर पर #ModiPunishesPak टॉप ट्रेंड पर पहुंच गया था.

https://p.dw.com/p/2QjVC
Indien Unabhängigkeitstag in Neu-Delhi
तस्वीर: Getty Images/AFP/P. Singh

लाखों लोगों ने #ModiPunishesPak के साथ ट्वीट किए हैं. ट्वीट करने वालों में आम लोग ही नहीं, सांसद, विधायक और मंत्री तक शामिल हैं. पाकिस्तान पर भारत के लक्षित हमले को उड़ी हमले का बदला और नरेंद्र मोदी के ताकतवर होने के रूप में पेश किया जा रहा है. हालांकि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा को पार कर हमला करने के भारतीय सेना के दावे को गलत बताया है.

बीजेपी सांसद संजय पासवन ने ट्वीट किया, "हमारे पास एक ऐसा नेता है जो अपना रास्ता जानता है, उस पर चलता है और हम सबको रास्ता दिखाता है."

गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने इस हमले को उड़ी में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि बताया है तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लिखते हैं कि मोदी ने दिखा दिया है कि भारत एक कमजोर देश नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया है, "नरेंद्र मोदीजी ने दिखा दिया है कि हम एक कमजोर देश नहीं हैं और आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करते. पूरे देश को भारत की सेना और प्रधानमंत्री पर गर्व है."

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा कि आज का हमला दिखाता है कि भारत सरकार अब आतंकवादियों की साजिश के आगे दबने वाली नहीं है.

बीजेपी की सहयोगी लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने लिखा है कि उन्हें भारतीय सैनिकों और नरेंद्र मोदी पर गर्व है.

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह लिखते हैं कि भगत सिंह को उनके जन्मदिन पर इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती थी.

वहीं जाने-माने लेखक चेतन भगत मानते हैं कि भारत के पाकिस्तान में आतंकवादियों पर कार्रवाई करने में कुछ भी गर्व करने लायक या शर्म करने लायक नहीं है बल्कि यह एक जरूरी काम था जो अपनी बात साबित करने के लिए करना ही था.

उधर पाकिस्तान में लोग भारत की इस कार्रवाई को फर्जी बता रहे हैं. वहां टॉप ट्रेंड #SurgicalStrike है और लोग नरेंद्र मोदी और भारत पर जमकर तंज कर रहे हैं. खुद को कर्नल अभिजीत शमी बताने वाले एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "गरीबी से लड़ते लड़ते मोदी बड़ी जल्दी फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक पर पहुंच गए और भारत के स्टॉक एक्सचेंज को 500 पॉइंट्स गिरा दिया."

एवीएम (रिटायर्ड) शाहिद लतीफ ने लिखा है कि पाकिस्तान की मिट्टी पर ऐसी कार्रवाई करने की बात भारत सोच भी नहीं सकता.

 

तस्वीरों में देखिए: ऐसे विवाद जो दुनियाभर को बर्बाद करने लायक टाइम बम हैं