1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भूख से बिलबिलाते भालुओं का वीडियो

अपूर्वा अग्रवाल
१९ जनवरी २०१७

इंडोनेशियाई अधिकारियों के मुताबिक यह पुराना वीडियो है और इन भालुओं को भरपूर भोजन दिया जा रहा है साथ ही समय-समय पर इनका मेडिकल चेकअप भी कराया जाता है.

https://p.dw.com/p/2W2O4
Zoo Bären Indonesien
तस्वीर: Getty Images/AFP/T.Matahari

इंडोनेशिया का बानडुंग चिड़ियाघर अब दुनिया भर में मौत के लिए मशहूर चिड़ियाघर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. इसे ये नाम यहां हो रही जानवरों की लगातार मौतों के चलते दिया जा रहा है. हाल में आई एक वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कैसे यहां के भालू, घूमने आए लोगों से खाने के भीख मांग रहे हैं. यह चिड़ियाघर पहले भी एक हाथी की मौत को लेकर चर्चा में रहा है. हालांकि चिड़ियाघर के अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया है और कहा है कि इन भालुओं को भरपूर खाना दिया जाता है.

इस वीडियो के बाद, पिछले साल से इन भालुओं की निगरानी कर रहे स्कॉर्पियन वाइल्डलाइफ ट्रेड मॉनिटरिंग समूह ने इस चिड़ियाघर को बंद किए जाने के लिए मुहिम तेज कर दी है. मॉनिटरिंग समूह के निर्देशक गुनुंग गिया ने बताया कि वीडियो में दिख रही जगह भी गंदी नजर आ रही है, पानी भी साफ नहीं है और हरियाली का तो नामों-निशान ही नहीं है. हालांकि अब संस्था चिड़ियाघर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है साथ भी ऑनलाइन याचिका से भी समर्थन जुटा रही है.

यह भी देखिए, कितने चतुर होते हैं जानवर