1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेल्फी का भविष्य है पीछा करने वाला कैमरा

विवेक कुमार
१४ अक्टूबर २०१६

पंखों वाला यह कैमरा आप हवा में छोड़ दें तो यह आपके चेहरे के सामने आएगा और आपकी एक बढ़िया सी फोटो ले देगा.

https://p.dw.com/p/2RETh
Frankreich Paris Drohnen Festival
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Medina

क्या आपने कभी सोचा है कि सेल्फी के बाद क्या होगा? वैज्ञानिकों ने सोच लिया है. और बनाया है एक ऐसा कैमरा जो उड़ता है. पंखों वाला यह कैमरा आप हवा में छोड़ दें तो यह आपके चेहरे के सामने आएगा और आपकी एक बढ़िया सी फोटो ले देगा. हवा में ऊपर भी जा सकता है ताकि आपकी एरियल सेल्फी ले सके. देखिए, यह मजेदार वीडियो...

यह एक कॉम्पैक्ट कैमरा ड्रोन है जो अपने आप हवा में तैर सकता है और 4K वीडियो बना सकता है. ऐसा शानदार कैमरा है कि इसे आप गेंद की तरह हवा में उछाल दीजिए और फिर दौड़ पड़िए. कैमरा आपके पीछे पीछे उड़ने लगेगा. एक कंपनी ने अपने इस कैमरे का नाम लिली रखा है. लिली वॉटरप्रूफ भी है और एचडी में तस्वीरें खींच सकता है. लिली अपने इस कैमरे को थ्रो एंड शूट कैमरा कहती है.

तस्वीरों में: उड़ने वाला कैमरा