1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
मीडिया

फेसबुक लाइव से बेवकूफ बन गए लाखों लोग

विवेक कुमार
२८ अक्टूबर २०१६

20 लाख से ज्यादा लोग बेवकूफ बने. उन्होंने फेसबुक पर स्पेस से लाइव का एक वीडियो पसंद किया और देखा. इस वीडियो के लाखों शेयर हुए. लेकिन असल में यह एक फर्जी लाइव था.

https://p.dw.com/p/2Rp8n
ISS Installation Bigelow Expandable Activity Module
तस्वीर: NASA

बुधवार को दुनिया के 20 लाख से ज्यादा लोग बेवकूफ बने. उन्होंने फेसबुक पर स्पेस से लाइव का एक वीडियो पसंद किया और देखा. इस वीडियो के लाखों शेयर हुए. लेकिन असल में यह एक फर्जी लाइव था. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि ऐसा कोई लाइव नहीं हुआ क्योंकि बुधवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर कोई वॉक नहीं थी.

अब जानकार कह रहे हैं कि जो वीडियो लाइव कहकर दिखाया गया असल में वह 2013 रूसी अभियान का वीडियो हो सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंतरिक्ष यात्री यान से बाहर निकला हुआ है. यह अद्भुत वीडियो था और कई आधिकारिक फेसबुक पेज इसे शेयर कर रहे थे. 2013 में जो रूसी अभियान हुआ था, इसका वीडियो आप ऊपर देख सकते हैं.