1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दुनिया क्यों सुन रही है मेरिल स्ट्रीप की स्पीच

९ जनवरी २०१७

हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर उनकी जमकर खिंचाई की.

https://p.dw.com/p/2VV8O
USA Golden Globes 2017 Meryl Streep
तस्वीर: Reuters/NBC/P. Drinkwater

समारोह में उन्होंने ट्रंप की नीतियों के प्रतीकों को आधार बनाकर तीखी आलोचना की. सुनिये मेरिल स्ट्रीप की यह स्पीच, जिसे पूरी दुनिया सुन रही है.

मेरिल स्ट्रीप चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप की मुखर विरोधी थीं. इस भाषण में भी मेरिल का वही विरोध सामने आया. लेकिन लोग खूब हंसे और तालियां भी बजाईं. एक वक्त ऐसा भी आया जब मेरिल भावुक हो गईं. तब वह उस घटना का जिक्र कर रही थीं जबकि डॉनल्ड ट्रंप ने एक विकलांग पत्रकार का मजाक उड़ाया था और उसकी नकल उतारी थी. इस घटना का जिक्र करते हुए स्ट्रीप की आंखें भर आईं और उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसी हरकत करता है तो सोचकर ही मेरा दिल टूट जाता है.

तस्वीरों में, मेकअप नहीं असली खूबसूरती देखें