1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
मीडिया

ऐसी दिखती है रजनीकांत की 3.5 अरब रुपये में बनी रोबो-2

२२ नवम्बर २०१६

सिर्फ एक दिन में लगभग 11 लाख लोगों ने यूट्यूब पर इस रोबो-2 के फर्स्ट लुक टीजर को देख लिया है. फिल्म का नाम है टू पॉइंट जीरो जिसे तमिल में एंथिरन 2 के नाम से रिलीज किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/2T2ot
Indien Rajnikanth Bollywood Schauspieler
तस्वीर: Getty Images/AFP

रजनीकांत के दीवाने तैयार हैं. उनकी दीवानगी देखने को बाकी लोग भी तैयार हो सकते हैं. लोगों को पागल कर देने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबो का सीक्वल आ रहा है. उसकी पहली झलक इंटरनेट पर आई और आते ही रायते की तरह फैल गई है. आप भी देखिए...

सिर्फ एक दिन में लगभग 11 लाख लोगों ने यूट्यूब पर इस रोबो-2 के फर्स्ट लुक टीजर को देख लिया है. फिल्म का नाम है टू पॉइंट जीरो जिसे तमिल में एंथिरन 2 के नाम से रिलीज किया जाएगा और हिंदी में रोबोट-2 के नाम से. एस शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक साइंस फिक्शन है जो अगले साल अप्रैल में आएगी. विकीपीडीया कहता है कि इस फिल्म का बजट 3.5 अरब रुपए है.

तस्वीरों में देखिए, भारत की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्में