1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सैमसंग में फोन में कैसे होता है धमाका

विवेक कुमार
१२ अक्टूबर २०१६

क्या आपने देखा है कि फोन के साथ क्या हो रहा है? एक सीसीटीवी में कैद हुआ एक धमाका आपको दिखा सकता है कि यह मामला इतना गंभीर कैसे हो गया.

https://p.dw.com/p/2R8iW
TEC-Samsung fängt Feuer
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Zuis

सैमसंग के फोन गैलक्सी नोट 7 में धमाके होने की खबरों के बीच कंपनी ने लोगों से कह दिया है कि अपने फोन स्विच ऑफ कर दें क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुकान में महिला के पर्स में रखा फोन फट जाता है और धुआं निकलने लगता है. धमाका इतना ज्यादा है कि आसपास के तीनों लोग डर कर भाग खड़े होते हैं. देखिए, वीडियो...

सैमसंग ने इस फोन का उत्पादन बंद कर दिया है. यह कंपनी के लिए एक बड़ा झटका है. बताया जाता है कि कंपनी के शेयरों की कीमत इतनी गिर गई है कि उसे 20 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है. और खतरे का आलम यह है कि कंपनी ने फोन वापस मंगवाने के लिए फायरप्रूफ बक्से भेजे हैं. इन बक्सों में रखकर ही फोन वापस लाए जाएंगे.

बिना ड्राइवर की यह मर्सिडीज देखी है आपने?