1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऐसे होती हैं बुर्ज खलीफा की खिड़कियां साफ

३० सितम्बर २०१६

बुर्ज खलीफा से नीचे देखने में कई लोगों का सिर चकराने लगता है. जरा सोचिये उन लोगों के बारे में जो बाहर से इसकी खिड़कियां साफ करते होंगे.

https://p.dw.com/p/2QlvI
Downtown Dubai - Burj Khalifa
तस्वीर: picture-alliance/ZB

रेतीले माहौल के बीच खड़ी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत को चमाचम रखना कोई आसान काम नहीं है. बढ़िया नजारे के लिए कांच की सारी खिड़कियां साफ होनी चाहिए. लेकिन इतनी ऊंची इमारत में बाहर से खिड़की साफ करना हर किसी के बस की बात नहीं. यह काम खास प्रतिभा वाले लोग करते हैं. ऐसे लोग जिन्हें ऊंचाई से डर नहीं लगता.

हर बार सफाई करने से पहले अच्छी खासी तैयारी करनी होती है. सफाई कर्मचारी खुद को अच्छे से बांधते हैं. तार, पुली, हुक और बोर्ड हर बार संजीदगी से चेक किये जाते हैं. पूरी तैयार तैयार होने के बाद सफाई कर्मचारी बाल्टी, वाइपर और सफाई करने वाली बाकी चीजें लेकर धीरे धीरे नीचे उतरते हैं. सफाई कई घंटे चलती है.

वैसे ऊंची इमारतों की इसी तरह कई देशों से सफाई की जाती है. अमेरिका में तो ऐसा काम करने वालों को ऊंची पगार भी मिलती है. जर्मनी में हैंगर लिफ्ट में सवार होकर सफाई कर्मचारी इसे अंजाम देते हैं.

(एक नजर दुनिया की गगनचुंबी चोटियों पर)