1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिक गए दुनिया के सबसे महंगे कार टायर

विवेक कुमार१६ जून २०१६

दुनिया के सबसे महंगे टायर्स कितने के होंगे? जवाब है, चार करोड़ रुपये. दुबई में ये टायर बिक भी चुके हैं. अब हीरे-जवाहरात से सजे टायर्स के लिए यह कोई ज्यादा कीमत तो नहीं.

https://p.dw.com/p/1J7Ll
Gebrauchtreifen Sofia Bulgarien
यह तस्वीर प्रतीकमात्र है.तस्वीर: picture-alliance/dpa

कार के चार टायरों की कीमत 4 करोड़ रुपये? ऐसा होगा तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा ना? बन गया है. दुबई में चार टायरों का एक सेट चार करोड़ में बिका है. दुनिया के सबसे महंगे टायर्स के तौर पर इन्हें गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह भी मिल गई है. यह कमाल दर्ज हुआ है एक भारतीय के नाम पर.

ये टायर 24 कैरेट सोने से सजे हैं और इसमें खास तौर पर चुनकर लाए गए हीरे भी जड़े हैं. इन्हें दुबई में जेड टायर्स ने बनाया है. अपनी तरह के ये पहले और एकमात्र टायर हैं. जेड टायर्स की वेबसाइट के मुताबिक इनका डिजाइन दुबई में ही तैयार किया गया. और इन्हें दुनिया के सबसे एक्सक्लूसिव जूलर्स ने सजाया. इटली के आर्टिसन जूलर्स ने चुन-चुन कर हीरे इन टायरों में लगाए हैं.

जिन कलाकारों ने आबु धाबी के प्रेजिडेंशियल महल को सजाने का काम किया था उन्होंने ही इन टायरों पर सोने की पत्तियां बनाई हैं. यह काम यूएई में हुआ. कंपनी का दावा है कि दुनिया के सबसे महंगे टायर्स के नाम पर इन्हें गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है.

कंपनी ने बताया है कि दुबई के राइफेन ट्रेड फेयर में टायर्स 22 लाख दिरहम यानी करीब 4 करोड़ रुपये में बिके. इस धन को दान कर दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह धन जेनेसिस फाउंडेशन को दिया जाएगा.

जेड टायर्स की मालिक कंपनी जेनेसिस है. जेनिसेस के मालिक भारतीय मूल के हरजीव कंधारी हैं. कंधारी ने बताया कि इस तरह के टायर्स बनाने का मकसद क्या था. उन्होंने कहा कि वह जेड टायर्स की निपुणता और कुशलता का जश्न मनाने के लिए कुछ रचना चाहते थे. कंधारी ने कहा, "जेड टायर्स की पूरी रेंज बनाने में हमने अद्भुत निपुणता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. हमने सोचा कि इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कुछ रिकॉर्ड ब्रेकिंग कियाजाए. तो एक खास खरीददार के लिए हमने एक खास तरह के टायर्स बनाए."

यहां देखें, गिनेस बुक के अजब-गजब रिकॉर्ड

कंधारी ने कहा कि रमजान के पाक महीने की भावना को जहन में रखते हुए इस पैसे को दान करने का फैसला किया गया. उन्होंने कहा, "जेड टायर्स को इस बिक्री से जो छह लाख डॉलर का फायदा हुआ है उसे जेनेसिस फाउंडेशन को दान दे दिया जाएगा. यह फाउंडेशन पूरी दुनिया में शिक्षा को सबके लिए सुलभ बनाने के लिए काम करती है."

वीके/आरपी (पीटीआई)