1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किस करने का मजाकिया वीडियो बनाने वाले 'क्रेजी सुमित' पर केस

अपूर्वा अग्रवाल
१२ जनवरी २०१७

महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के आरोप में कथित मजाकिया वीडियो बनाने वाले एक व्यक्ति सुमित के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार दिन बाद मामला दर्ज कर लिया है.

https://p.dw.com/p/2VcnI
Indien Bangalore nach Silvester mit sexuellen Belästigungen
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Rahj

वीडियो में नजर आ रहा युवक महिलाओं को बिना उनकी इजाजत किस कर रहा है. महिलाओं को बिना उनकी इजाजत सार्वजनिक जगह पर किस करने करने वाले क्रेजी सुमित के पीछे अब दिल्ली पुलिस लग गई है. यूट्यूब चैनल चलाने वाले और इस वीडियो को बनाने वाले शख्स पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जब उन्होंने यूट्यूब और फेसबुक से इसकी जानकारी मांगी तो उनसे कहा गया कि जब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं होती वे कोई जानकारी साझा नहीं कर सकते. वहीं पुलिस भी कानूनी सलाह लेने के बाद ही इस घटना पर मामला दर्ज कर सकती थी, क्योंकि इस मामले में यह भी संभावना है कि किस करने वाला शख्स इन महिलाओं को जानता हो और उन्हें वीडियो में शामिल उनकी मर्जी से किया गया हो.

देखिए, क्या है टू फिंगर टेस्ट

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अब पुलिस के पास उसके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी है.  पुलिस ने आईपीसी की धारा 345 (किसी महिला की गरिमा पर हमला या इसे ठेस पहुंचाने की कोशिश करना) और आईटी कानून की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस अभी यकीन के साथ ये भी नहीं कह सकती कि वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है उसका असली नाम सुमित ही है. हालांकि इस यूटयूब चैनल को बनाने वाले ने यह तो साफ किया है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति सुमित वर्मा है जिससे उसकी मुलाकात करीब 10-15 दिन पहले हुई थी.

तस्वीरों में, विज्ञापनों में महिलाएं