1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब अफ़्रीका की बारी: ओबामा

११ जुलाई २००९

अफ़्रीकी देश घाना के दौरे पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि 21 वीं सदी की तस्वीर को तय करने में अफ़्रीका की भूमिका अहम होगी. ओबामा इटली में जी8 शिखर सम्मेलन से सीधे घाना पहुंचे हैं.

https://p.dw.com/p/Ilgn
घाना से शुरू की यात्रातस्वीर: AP
BdT Barack Obama in Ghana Afrika
हुआ ज़ोरदार स्वागततस्वीर: AP

अफ़्रीकी मूल के अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पद संभालने के बाद पहली बार सब सहारा अफ़्रीका के दौरे पर गए हैं. असल में घाना की इस यात्रा के जरिए उनका मक़सद दुनिया को यह बताना है कि अफ़्रीका को विश्व मामलों से अलग थलग नहीं देखा जा सकता. ओबामा ने कहा, "यह सच है कि दुनिया में जब संपर्कों के ज़रिए लोगों के बीच की सीमाएं मिट रही हैं तो आपकी समृ्द्धि से अमेरिका समृ्द्ध होगा. आपकी सेहत और सुरक्षा से दुनिया के स्वास्थ्य और सुरक्षा में योगदान मिलेगा. आपकी लोकतांत्रिक मज़बूती से हर जगह मानवाधिकारों के मामले में प्रगति होगी. इसलिए मैं नहीं मानता हूं कि अफ़्रीका और यहां के लोग दुनिया से अलग हैं."

घाना की राजधानी अकरा में राष्ट्रपति ओबामा का बड़े ही हार्दिक तरीक़े से स्वागत किया जा रहा है. ओबामा ने कहा कि घाना पूरे अफ़्रीका के लिए एक मिसाल है. ग़रीबी, लड़ाई और भ्रष्टाचार की बुराइयों से जूझ रहे अफ़्रीकी महाद्वीप में घाना बदलाव का एक प्रतीक है. पिछले साल दिसंबर में वहां चुनावों में जीत के बाद जॉन अट्टा मिल्स राष्ट्रपति बने और सत्ताधारी पार्टी ने अपनी हार क़बूली. ओबामा ने कहा, "विकास अच्छे शासन पर निर्भर करता है. और इसी बात की कमी बहुत जगहों पर काफ़ी समय से महसूस की जा रही है. इसी के ज़रिए हम अफ़्रीका की क्षमता का उपयोग कर सकते हैं. यह ज़िम्मेदारी सिर्फ़ अफ़्रीकी लोग निभा सकते हैं."

ओबामा ने घाना की संसद में अपने भाषण में कहा कि 21वीं सदी को तय करने में अफ़्रीका की अहम भूमिका होगी. घाना का मीडिया ओबामा पर लिखे गए लेखों, विज्ञापनों और उनकी शान में लिखी गई कविताओं से अटा हुआ है. सरकारी अख़बार ने अपने पहले पन्ने पर बड़ी सी तस्वीर छापकर लिखा है, वेलकम होम ओबामा. यानी ओबामा घर में आपका स्वागत है.

रिपोर्ट- एजेंसिया/ए कुमार

संपादन- एस जोशी