1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब भारतीय सैनिक बने पाक में बाढ़ का कारण

२४ सितम्बर २०१०

अपनी समस्याओं का दोष अक्सर भारत के मत्थे मढ़ने वाले पाकिस्तान ने इस साल आई भयानक बाढ़ की वजह भी भारत को बताया है. पहले पानी छोड़े जाने का आरोप लगाने के बाद अब वह दोष भारत के सैनिकों पर डाल रहा है.

https://p.dw.com/p/PMDb
तस्वीर: APTN

पाकिस्तान का दावा है कि देश में आई इस साल भयंकर बाढ़ का एक बड़ा कारण सियाचिन में भारतीय सैनिकों का जमावड़ा है. इसके लिए बाकायदा भूगोल और मौसम विज्ञान की तमाम दलीलें भी दी गईं.

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी का दावा है कि बाढ़ का एक अहम कारण सियाचिन में भारी मात्रा में सेना की मौजूदगी हो सकता है, जिसकी वजह से से ग्लेशियर की बर्फ पिघलना रहा हो. हक्कानी कहते हैं कि पिछले कुछ सालों में ग्लेशियरों की बर्फ पिघलने का कारण बर्फीले इलाकों में सैन्य मौजूदगी है. वैज्ञानिक इस पर शोध भी कर रहे हैं.

पाकिस्तानी राजदूत कहते हैं कि पाकिस्तान की सीमा से सटे सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय सेना के भारी जमावड़े के अलावा ग्रीन हाऊस प्रभाव भी इस साल की बाढ़ का प्रमुख कारण हो सकता है. ग्लोबल वार्मिंग से जुड़ी अमेरिकी संसद की कमेटी से मुखातिब हक्कानी ने कहा कि पाकिस्तान बाढ़ से सबक लेकर ग्लेशियर पर अपनी सैन्य मौजूदगी को खत्म करने की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि यह एक ऐसा विषय है जिस पर और अधिक शोध की जरूरत है. जबकि भारत और पाकिस्तान मिलकर इस पर शोध कार्य में लगे हुए हैं. बाढ़ के कारण पाकिस्तान में चल रहे आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर असर पड़ने का भी उन्होंने जिक्र किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः महेश झा