1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका में सड़क पर कार डांस

९ जनवरी २०१८

अमेरिका के पूर्वी हिस्से में कड़ाके की ठंड पर रही है. ठंड के बीच एक समय ऐसा भी होता है जब मौसम साफ होता है लेकिन सड़क पर बर्फ की पतली सतह जमी होती है.

https://p.dw.com/p/2qXm4
Deutschland Eisregen in Schleswig-Holstein
तस्वीर: picture-alliance /dpa/B. Marks

ठंड में बदलते मौसम में जब पारा जीरो के आर पार आने जाने लगता है तो कभी बरसात और कभी बर्फवारी हो सकती है. बरसात के बाद अचानक यदि तापमान माइनस में चला जाए तो पानी जम जाता है और अचानक फिसलन पैदा करता है. माइनस तापमान होने पर अक्सर नमी भी जमकर बर्फ में तब्दील हो जाती है जिसके खतरनाक नतीजे हो सकते हैं.

सड़क पर यह फिसलन दुर्घटना की वजह बन सकती है. एक हफ्ते पहले अमेरिका के टेक्सस में ऐसा ही वाकया हुआ जब एक हाइवे पर एक कार चकरघिन्नी की तरह घूम गई. इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कार को चक्कर खाते देखा जा सकता है. नेट पर वीडियो डालने वाले वायरल हॉग ने लिखा है, "मैं ड्राइव कर रहा था जब मैंने एक आरवी की वीडियो बनाने का फैसला किया जो रोड पर फिसल गई थी. अचानक यह कार मेरे सामने आ गई और उसने दो बार चक्कर खाया."

इस मामले में दोनों ही कार वाले भाग्यशाली रहे कि कोई दुर्घटना नहीं हुई और न ही किसी को कोई नुकसान पहुंचा.