1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका से गठबंधन एक महान धरोहर: मैर्केल

१९ अप्रैल २०१८

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा है कि अमेरिका से कई मुद्दों पर मतभेदों के बावजूद वह उसके साथ रिश्तों को बहुत अहमियत देती हैं. बर्लिन में फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल माक्रों के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने यह बात कही.

https://p.dw.com/p/2wKTc
Berlin Merkel und Präsident Emmanuel Macron
तस्वीर: Reuters/A. Schmidt

चांसलर मैर्केल और राष्ट्रपति माक्रों के बीच हुई इस मुलाकात में यूरोपीय संघ के भीतर सुधारों पर जोर था. मैर्केल ने कहा कि इन प्रस्तावित सुधारों को लेकर जर्मनी और फ्रांस के बीच कुछ मतभेद हैं, लेकिन दोनों पक्ष इस साल के मध्य तक एक समझौते पर पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा, "हमें एक खुली बहस की जरूरत है ताकि आखिरकार हम समझौता करने में सक्षम हो सकें." मैर्केल ने कहा कि यूरोपीय नागरिकों के सवालों के जवाब देना जरूरी है.

जर्मन चांसलर ने कहा कि यूरोप सिर्फ एकजुट रह कर ही अपनी समस्याएं सुलझा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यूरोपीय संघ की शरणार्थी नीति, विदेश नीति को लेकर साझा सोच और यूरोजोन के आर्थिक विकास को उन मुद्दों में शामिल बताया जिन पर जर्मनी और फ्रांस के बीच अभी तक एक राय नहीं है. वहीं माक्रों ने यूरोजोन देशों के बीच एक बैंकिंग यूनियन बनाने को कहा, ताकि प्रतिद्ंवद्विता को सुधारा जा सके.

इस दौरान मैर्केल की अगले हफ्ते होने वाली अमेरिका यात्रा का भी जिक्र हुआ. जर्मन चांसलर ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुश्किल मुद्दों को उठाएंगी. उन्होंने माना कि अमेरिका के साथ भी जर्मनी के कई मुद्दों पर मतभेद हैं, बावजूद इसके वह पूरी तरह से ट्रांस अटलांटिक गठबंधन के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा, "यह एक महान धरोहर है जिसे मुझे सींचना और संवारना है."

मैर्केल 27 अप्रैल को अमेरिका के दौरे पर जाएंगी. डॉनल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद यह मैर्केल का दूसरा अमेरिकी दौरा है. जर्मनी और अमेरिका के बीच इस समय मुक्त व्यापार और जलवायु परिवर्तन के अलावा वैश्विक समझौतों और संगठनों के काम करने के तौर तरीकों पर भी मतभेद हैं.

एके/एमजे (डीपीए, रॉयटर्स)