1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी नागरिक दिल्ली एयरपोर्ट पर धराया

११ फ़रवरी २०१०

61 साल के एक अमेरिकी नागरिक को बुधवार रात को नई दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार किया गया. उसके हैंडबैग में चाकू मिलने के कारण उसे पकड़ा गया. वह नई दिल्ली से दोहा की यात्रा करने वाला था.

https://p.dw.com/p/LyWL
तस्वीर: dpa

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोहा जाने वाले हवाई जहाज़ में बोर्डिंग के कुछ ही देर पहले इस अमेरिकी नागरिक विन्सटन को गिरफ़्तार किया गया. उसके हैंड बैग में चार इंच की ब्लेड पाई गई जो कामोत्तेजक माने जाने वाले पौधे शिलाजीत में छिपा कर रखी गई थी.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सीबीआई विन्सटन से पूछताछ कर रही हैं और अमेरिकी दूतावास को इस बारे में ख़बर की गई है. भारतीय अख़बारों में लिखा गया है कि विन्सटन के पिछले रिकॉर्ड से पता चलता है कि वह भारत आने से पहले पाकिस्तान बांग्लादेश की भी यात्रा कर चुका है. वह पाकिस्तान से भारत आया और फिर उसने दिल्ली की कईं जगहें देखीं. विन्सटन पहले भी पाकिस्तान और बांग्लादेश की यात्रा कर चुका है.

विन्सटन ने 40 साल पहले इसाई धर्म छोड़ कर इस्लाम धर्म अपना लिया था. अधिकारियों ने बताया कि विन्सटन इस बात की कोई सफ़ाई नहीं दे पाया कि उसने अपने हैंडबैग में चाकू क्यों रखा था.

यह घटना भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोपी संदिग्ध आतंकी डेविड हैडली के मामले की याद दिलाती है. हैडली को अक्टूबर में शिकागो में गिरफ्तार किया गया था.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे