1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिकी वैज्ञानिकों को मिला चिकित्सा का नोबेल

२ अक्टूबर २०१७

अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों जेफ्री हॉल, माइकल रोसबैश और माइकल डब्ल्यू यंग को इस साल चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. करीब साढ़े 9 लाख यूरो की पुरस्कार राशि तीनों में बंटेगी.

https://p.dw.com/p/2l5wR
Schweden - Vergabe des Nobelpreises für Medizin 2017
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Nackstrand

अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों जेफ्री हॉल, माइकल रोसबैश और माइकल डब्ल्यू यंग को इस साल चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. करीब साढ़े 9 लाख यूरो की पुरस्कार राशि तीनों में बंटेगी.

स्टॉकहोम में कारोलिंस्का इंस्टीच्यूट की नोबेल पुरस्कार समिति ने कहा कि जेफ्री हॉल, माइकल रोसबेश और माइकल डब्ल्यू यंग को सोने और जगने की प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाली जैविक घड़ी के मॉलेकुलर मेकेनिज्म पर उनके शोध के लिए दिया गया है. 

मजेदार बात यह रही कि पुरस्कार की घोषणा के समय तीन वैज्ञानिकों में से एक को पता ही नहीं था कि उन्हें नोबेल पुरस्कार मिल रहा है. आम तौर पर पुरस्कार की घोषणा से पहले पुरस्कार समिति विजेताओं से संपर्क करती है. नोबेल समिति के प्रमुख थॉमस पर्लमैन ने कहा कि उन्होंने जेफ्री हॉल और माइकल रोसबैश से संपर्क किया लेकिन माइकल यंग के साथ उनका टेलिफोन संपर्क नहीं हो पाया.

तीनों पुरस्कार विजेता अमेरिका में रहते हैं. पर्लमैन के अनुसार नोबेल समिति बिना संकोच के विजेताओं को बीच रात में भी फोन करती है और उन्हें नींद से जगाकर बधाई देती है. रोसबैश पुरस्कार जीतने की सूचना पाकर शुरू में शांत रहे और फिर चिल्लाये कि वे मुझे अपनी बाहों में ले रहे हैं.

एमजे/एके (एएफपी, डीपीए)