1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

असांज ने कहा दूतावास छोड़ेंगे

१८ अगस्त २०१४

विकीलीक्स के संस्थापक जुलियान असांज ने कहा है कि वह जल्द ही लंदन के इक्वाडोर दूतावास की इमारत छोड़ देंगे. शरण के इंतजार में असांज ने दो साल वहां गुजारे हैं.

https://p.dw.com/p/1CwY5
Julian Assange PK in London 18.08.2014
तस्वीर: Reuters

संवाददाता सम्मेलन में असांज ने सोमवार को घोषणा की कि वह जल्द ही दूतावास छोड़ देंगे. हालांकि उन्होंने अपने जाने की तारीख और कारण नहीं बताए. साथ ही इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी कि वह कहां जाने वाले हैं.

43 साल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांज इक्वाडोर के दूतावास के छोटे से अपार्टमेंट में दो साल से भी ज्यादा से रह रहे हैं. बताया जाता है कि उन्हें फेफडों में परेशानी है और उच्च रक्तचाप भी है. असांज ने पुष्टि की है कि उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है. हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि क्या यही दूतावास छोड़ने का कारण है या नहीं.

जून 2012 में स्वीडन में प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए उन्होंने लंदन के इस दूतावास में शरण ली थी. उन पर यौन अपराध के आरोप हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं जल्द ही दूतावास छोड़ रहा हूं लेकिन रुपर्ट मैर्डोक और उनके जैसी समाचार सर्विस जो इस समय बता कर रही हैं, उन कारणों से नहीं."

Julian Assange in London 18.08.2014
तस्वीर: Reuters

प्रत्यर्पण का डर

ब्रिटिश अधिकारी तो असांज को दस दिन के अंदर ही स्वीडन को प्रत्यर्पित कर देना चाहते थे. अगर वो इन दो साल के अंदर दूतावास छोड़ते तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाता. माना जा रहा था कि जैसे ही असांज स्वीडन के हवाले होते, वहां के अधिकारी उन्हें अमेरिकी न्याय विभाग को सौंप देते. अमेरिका में फिर उन पर अमेरिकी सेना के बारे में संवेदनशील और गोपनीय जानकारी को प्रकाशित करने का मुकदमा चलाया जाता.

विकीलीक्स की प्रवक्ता क्रिस्टिन रैपसुन ने कहा कि असांज तब तक दूतावास से नहीं जाएंगे जब तक ब्रिटेन की सरकार के साथ कोई समझौता नहीं हो जाता.

इक्वाडोर के विदेश मंत्री रिकार्डो पाटिनो भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे. उन्होंने आश्वासन दिया कि असांज इक्वाडोर के संरक्षण में रहेंगे. इक्वाडोर ने उन्हें अमेरिका को प्रत्यर्पण से बचने के लिए शरण दी थी. अमेरिका की सरकार विकीलीक्स और अमेरिकी सैनिक चेल्सी मैनिंग के बीच संपर्कों की जांच कर रही है. उन्हें गोपनीय सरकारी दस्तावेज लीक करने का दोषी पाए जाने पर 35 साल जेल की सजा दी गई है.

2010 में विकीलीक्स की वेबसाइट पर अमेरिकी सैन्य और कूटनीतिक दस्तावेज लीक किए गए थे.

एएम/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)