1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आइवरी कोस्ट से बचाए गए भारतीय नागरिक

१८ अप्रैल २०११

जंग से जर्जर हो रहे देश आइवरी कोस्ट से 46 भारतीयों के एक दल को बचाकर पड़ोसी देश घाना ले जाया गया है. ये लोग शहर अबिदजान से निकाले गए. इस तरह एक हफ्ते में आइवरी कोस्ट ने निकाले गए भारतीयों की तादाद 110 हो गई है.

https://p.dw.com/p/10vcW
तस्वीर: picture alliance / dpa

भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया, "एक महिला, दो बच्चों और दो नेपाली नागरिकों समेत कुल 46 लोगों को आबिदजान से आक्रा ले जाया गया है. इन्हें मंत्रालय के एक चार्टर्ड विमान पर रविवार को ले जाया गया. ये लोग सुरक्षि आक्रा पहुंच चुके हैं."

मंत्रालय के बयान के मुताबिक इन लोगों का घाना में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने स्वागत किया और जरूरी मदद उपलब्ध कराई. विदेश मंत्रालय के मताबिक आइवरी कोस्ट में करीब 530 भारतीय नागरिक रह रहे हैं.

Elfenbeinküste Laurent Gbagbo
लोरों ग्बाग्बोतस्वीर: picture alliance/abaca

भारत सरकार ने इस काम में मदद करने के लिए घाना की सरकार का शुक्रिया अदा किया है. मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, "आक्रा में हमारे मिशन को घाना सरकार और अन्य अधिकारियों की तरफ से हर संभव मदद मिली."

12 अप्रैल को भी 66 भारतीयों के एक दल को आबिदजान से बाहर निकाला गया था. उसमें 11 महिलाएं और 12 बच्चे शामिल थे.

इस महीने की शुरुआत में आबिदजान में भारी लड़ाई शुरू हो गई थी. इसके बाद आइवरी कोस्ट में भारतीय राजदूत शम्मा जैन को संयुक्त राष्ट्र और फ्रांस के सुरक्षा बलों ने बचाकर बाहर निकाला था. भारत ने 31 मार्च को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के उस प्रस्ताव का समर्थन किया था जिसके तहत आइवरी कोस्ट के पूर्व राष्ट्रपति लॉरां ग्बाग्बो की यात्रा पर पाबंदी और उनकी संपत्ति सील करने की बात कही गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें