1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल से ज्यादा हिट है बुंडेसलीगा

५ जनवरी २०१३

स्टेडियम जाने वाले दर्शकों की संख्या के आधार पर दुनिया भर में चल रहीं पेशेवर स्पोर्ट लीगों में जर्मनी का फुटबॉल बुंडेसलीगा दूसरे नंबर पर है. अमेरिका का एनएफएल पहले नंबर है तो भारत का आईपीएल दसवें नंबर पर.

https://p.dw.com/p/17EZO
तस्वीर: picture-alliance/dpa

2011-12 में हुए पिछले सीजन में बुंडेसलीगा के 34 राउंड में हुए 306 मैचों के दौरान स्टेडियम खूब भरे रहे. हर मैच में औसत 45,116 लोग स्टेडियम गए. जर्मनी में साल के 34 हफ्ते लीग के मैच होते हैं. सीजन में बुंडेसलीगा की 18 टीमों में हर टीम दूसरों के साथ एक मैच अपने मैदान पर खेलती है तो दूसरा मैच प्रतिद्वंद्वी के मैदान पर. मैच आम तौर पर शुक्रवार से रविवार तक होते हैं. हर हफ्ते 17 मैच किसी न किसी क्लब के मैदान पर. हर क्लब के अपने सदस्यों और फैंस का बड़ा तबका है जो नियमित रूप से मैच देखने जाता है.

जर्मनी का बुंडेसलीगा सिर्फ अमेरिका के एनएफएल से पीछे रहा, जो अमेरिकी फुटबॉल का लीग है. यह आम फुटबॉल से अलग है. सामान्य फुटबॉल अमेरिका में सॉकर के नाम से जाना जाता है. एनएफएल अमेरिका में बहुत लोकप्रिय है. उसके मैचों में औसतन 67,591 लोग हर मैच देखने गए.

यह जानकारी स्पोर्टिंगइंटेलिजेंस डॉट कॉम वेबसाइट ने दी है. नए आंकड़ों के अनुसार जर्मन फुटबॉल लीग यूरोपीय फुटबॉल लीगों में सबसे आगे हैं. इतना ही नहीं जर्मन क्लब पिछले सीजन की तुलना में दर्शकों की संख्या में सबसे तेज वृद्धि करवाने में भी कामयाब रहे हैं. चोटी की दस लीगों में 5.7 फीसदी की तेजी के साथ सबसे ज्यादा बढ़त बुंडेसलीगा ने ही दर्ज की है.

बुंडेसलीगा के बाद तीसरे नंबर पर इंग्लिश प्रीमियर लीग है जिसने हर मैच में औसतन 34,602 लोगों को स्टेडियम तक खींचा. पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया की लीग तीसरे नंबर पर थी, लेकिन इंग्लिश प्रीमियर लीग ने उसे पीछे छोड़ दिया. ऑस्ट्रेलियाई लीग के हर मैच को देखने सिर्फ 32,748 लोग पहुंचे. स्पेन की फुटबॉल लीग 28,462 तो इटली का सिरीज ए सिर्फ 22,493 दर्शक जुटा पाईं.

चोटी की दस लीगों में भारत का आईपीएल भी शामिल है. वेबसाइट ने आईपीएल के 2009 के आंकड़े दिए हैं. उसके अनुसार 23,763 लोग आईपीएल के मैच देखने स्टेडियम पहुंचे. बाद के बरसों के आंकड़ों को विश्वसनीय नहीं माना गया है.

इंडोर स्टेडियमों में होने वाले लीग मैचों में सबसे लोकप्रिय अमेरिका की आईस हॉकी लीग एनएचएल है जिसके हर मैच को देखने औसतन 17,455 फैन्स स्टेडियम पहुंचे. 17,274 दर्शकों के साथ अमेरिका का बास्केट बॉल लीग दूसरे नंबर पर है.

एमजे/ओएसजे (एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें