1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज से बुंडेसलीगा का दूसरा हिस्सा शुरू

२० जनवरी २०१२

बुंडेसलीगा का सीजन सर्दी की छुट्टियों के बाद फिर से शुरू हो रहा है और पहले हाफ में चोटी पर रहने वाला बायर्न म्यूनिख पूरे मनोबल के साथ अपनी जगह बनाए रखने की कोशिश करेगा. आज म्यूनिख और मोएंचेनग्लाडबाख का मुकाबला है.

https://p.dw.com/p/13mwP
बायर्न और म्योंचेनग्लाडबाख का मुकाबलातस्वीर: AP

पांच महीने पहले जब बुंडेसलीगा का पहला मैच हुआ था तो बायर्न म्यूनिख के विरोधियों को पहले ही राउंड में खुशी का मजा चखने का अवसर मिला. गोलकीपर मानुएल नॉयर और डिफेंडर जेरोम बोआतेंग को खरीदने के बाद ताकतवर टीम होने का दम भर रही बायर्न की टीम अपने ही मैदान पर बोरुसिया मोएंचेनग्लाडबाख की टीम से हार गई. ग्लाडबाख की टीम पिछले सीजन में किसी तरह से लीग में अपनी जगह बचा पाने में कामयाब रहा था.

लेकिन उस हार को भुलाकर बायर्न की टीम ने अच्छा खेल दिखाया है, टूर्नामेंट में सबसे कम 10 गोल खाए हैं और तीन तीन प्रतियोगिताओं में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. बुंडेसलीगा में चोटी पर रहने के अलावा उसने चैंपियंस लीग और जर्मन कप में भी उम्मीदों को जिंदा रखा है.

Fußball DFB-Pokal Achtelfinale Fortuna Duesseldorf Borussia Dortmund
डॉर्टुमंड से भी उम्मीदेंतस्वीर: dapd

प्रबल दावेदार

पिछले सीजन के विपरीत इस सीजन में मोएंचेनग्लाडबाख ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. अगस्त में जो मैच बायर्न के लिए शर्मनाक प्रदर्शन लग रहा था, वह छह महीने के बाद देखने पर दो अच्छी टीमों के बीच साफ सुथरा मुकाबला लगता है. इसी नजरिए से जर्मनी के लाखों फुटबॉल फैन्स आज दोनों टीमों का रिटर्न मुकाबला देखेंगे जिसके साथ सीजन के दूसरे हिस्से की शुरुआत हो रही है.

बायर्न अभी भी टाइटल का प्रबल दावेदार है. वह इस मैच को आसानी से जीतकर दूसरी टीमों को संदेश भेजना चाहेगा कि वह सबका मुकाबला करने को तैयार है. जबकि तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद बोरुसिया की कोशिश होगी कि वह बायर्न के खिलाफ ऐसा खेले कि डॉर्टमुंड और शाल्के के साथ चोटी की दौड़ में बना रहे.

शुक्रवार का नतीजा जो भी हो, बायर्न तो भरोसा है कि उसकी टीम इस निश्चय के साथ मैदान पर उतर रही है कि वह कम से कम एक ट्रॉफी जीतेगी, और अगर सौभाग्य रहा तो दो या तीन टाइटल जीतना भी संभव होगा. फ्रैंक रिबेरी और आर्यन रॉबेन के रूप में बायर्न के पास लीग के सर्वोत्तम तकनीकी खिलाड़ी हैं और मारियो गोमेज के रूप में उनके पास सबसे अच्छा स्ट्राइकर है.

कोच युप्प हाइंकेस टीम के सभी खिलाड़ियों को खिलवाने के मास्टर साबित हो रहे हैं. वे सारे विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं और जो खिलाड़ी छूट जा रहे हैं, वे शिकायत के लिए अखबारों के पास न दौड़ें, इसमें सफल हो रहे हैं. खासकर 22 वर्षीय मिडफिल्डर टोनी क्रूस का योगदान महत्वपूर्ण रहा है और 33 वर्षीय डानियल फान बुइटेन फिर से करियर की दमक का अनुभव कर रहे हैं.

मजबूत प्रतिद्वंद्वी

यद बायर्न को किसी टीम से डर होना चाहिए तो वह डॉर्टमुंड की टीम है. पिछले साल के चैंपियन डॉर्टमुंड ने खराब शुरुआत के बाद सातवें राउंड से अच्छा खेल दिखाया है और बायर्न से सिर्फ 3 अंक पीछे है. उनके पास भी रोबर्ट लेवांदोव्स्की जैसा स्ट्राइकर है जिसने अब तक 12 गोल किए हैं. इसके अलावा वह नेवेन सुबोटिक और स्वेन बेंडर की चोट से उबरने में कामयाब रहा है.

शाल्के और ग्लाडबाख की कहानी अलग है. उन्हें टाइटल की दौड़ से अलग रखना उचित नहीं होगा, लेकिन उनसे बहुत उम्मीद भी नहीं की जानी चाहिए. दोनों टीमों ने सधी हुई स्थिरता और बेहतरीन खेल न दिखाने के बावजूद अंक हथियाने की क्षमता दिखाई है. लेकिन उनकी टीमों में गंभीर खामियां हैं जो उन्हें टाइटल से दूर रखेगी.

चोटी के चार स्थानों के बाहर वैर्डर ब्रेमेन, बायर लेवरकूजेन, श्टुटगार्ट और हनोवर ने चोटी पर चढ़ने के लिए दबाव बना रखा है. ये जगहें इन टीमों के लिए इसलिए भी अहम हो गई हैं कि अब जर्मनी की 3 टॉप टीमें सीधे चैंपियंस लीग में जाएंगी. इसके अलावा एक टीम क्वालिफिकेशन के जरिए यूरोप की टॉप लीग में खेल पाएगी.

DFB Pokal Achtelfinale Borussia Mönchengladbach vs FC Schalke 04
शाल्के टाइटल की दौड़ से बाहर नहींतस्वीर: picture-alliance/dpa

कड़ा मुकाबला

वैर्डर की स्थिति अच्छी लगती है. वह तालिका पर चौथी टीम से सिर्फ 4 प्वाइंट दूर है. लेकिन पहली चार टीमों के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. लेवरकूजेन से सबसे ज्यादा उम्मीद की जा सकती है. चैंपिंयस लीग के अंतिम 16 के दौर में पहुंचने की राह पर उसने वेलेंसिया और चेल्सी को हराया है. अब उसका मुकाबला बार्सिलोना से है, लेकिन बुंडेसलीगा पर ध्यान देने के लिए उसके पास काफी समय होगा.

तालिका के निचले स्थानों पर बुंडेसलीगा से बाहर निकलने वाले टीमों का फैसला खुला है. फ्राइबुर्ग की टीम अब दूसरे लीग में खेलने को तैयार हो रही है. उसने अपने स्टार खिलाड़ी पेपिस डेम्बा सिस को बेचने का फैसला कर लिया है. उसके अलावा बाकी टीम लड़ने को तैयार दिखती हैं. इसी सीजन में लीग में आई ऑग्सबुर्ग की टीम ने पिछले चार मैचों में 7 प्वाइंट बटोरे हैं और उसने ग्लाडबाख को भी हराया है. काइजर्सलाउटर्न ने दिसंबर में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उसे चार मैचों से सिर्फ 3 प्वाइंट मिले हैं. पिछले साल के हाइ फ्लायर्स माइन्स और न्यूरेमबर्ग भी रिलेगेशन ड्रामा में भूमिका निभाएंगे. तालिका पर अंतिम टीमों के पास 13 से 18 अंक है. हर मैच में हार जीत काफी कुछ बदल सकता है.

रिपोर्ट: मैट हरमन/मझा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी