1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आडवाणी ने प्रधानमंत्री से की शिकायत

२५ जनवरी २०११

लाल कृष्ण आडवाणी ने बीजेपी नेताओं को जम्मू हवाई अड्डे पर रोके जाने की शिकायत प्रधानमंत्री से की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फोन करके तगड़ा विरोध दर्ज कराया. इस बीच बीजेपी नेताओं को जम्मू से पंजाब भेजा गया.

https://p.dw.com/p/102LT
तस्वीर: UNI

बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने प्रधानमंत्री से कहा कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को जम्मू हवाई अड्डे से बाहर तक आने नहीं दिया गया.

यह सारा बवाल बीजेपी की एकता यात्रा को लेकर खड़ा हुआ है. सुषमा स्वराज और अरुण जेटली इसी यात्रा के लिए ही जम्मू पहुंचे. लेकिन जम्मू कश्मीर सरकार ने सोमवार को उन्हें हवाई अड्डे पर ही रोक लिया जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए. बाद में अधिकारी उन्हें अलग अलग कारों में पंजाब के माधोपुर ले गए.

Leiter der Opposition in Lok Sabha Sushma Swaraj
सुषमा स्वराजतस्वीर: UNI

बीजेपी महासचिव रवि शंकर प्रसाद ने एलान किया है कि राज्य सरकार के इस कदम के विरोध में पूर्व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह राजघाट पर भूख हड़ताल करेंगे. वह 26 जनवरी तक धरने पर बैठेंगे. बीजेपी श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए तैयार नहीं है.

सोमवार को अपने नेताओं को रोके जाने का विरोध करते हुए प्रसाद ने कहा, "आप धारा 144 का इस्तेमाल किसी को बाहर निकालने के लिए नहीं कर सकते. यह सिर्फ निषेधात्मक कानून है." उन्होंने कहा कि हर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता धरना देंगे.

BJP Politiker Indien
अरुण जेटलीतस्वीर: UNI

बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति से इस मामले में दखल देने की अपील की है. चीन की यात्रा पर गए बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने इसके लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पार्टी की एकता यात्रा को रोकना दमनकारी कदम है. गडकरी ने चेतावनी दी कि सरकार का यह रवैया राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा देगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें