1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आया ऑक्टोपस पॉल का उत्तराधिकारी

४ नवम्बर २०१०

फुटबॉल विश्व कप में सही भविष्यवाणियां कर दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाले जर्मनी के ऑक्टोपस पॉल की मौत के बाद उसके उत्तराधिकारी को पहली बार सार्वजनिक तौर पर पेश किया गया है.

https://p.dw.com/p/Pxo8
फाइनल की भविष्यवाणीतस्वीर: AP

पांच महीने के इस ऑक्टोपस का नाम भी पॉल ही रखा गया है और बुधवार को जर्मन शहर ओबरहाउसेन के एक्वेरियम में वह अपने उस नए टैंक का मुआयना करता दिखा, जो दुनिया भर के मीडिया में छाया रहा. इस पॉल का संबंध दक्षिणी फ्रांस के मोंतेपेलिए शहर से है और उसका वजन 300 ग्राम के आसपास है. नया पॉल लगभग 30 सेंटीमीटर का है.

असली पॉल ने दक्षिण अफ्रीका में इस साल खेले गए फुटबॉल वर्ल्ड कप के आठ मैचों की सही भविष्यवाणी की. इसमें सात मैच जर्मन टीम के रहे और एक फाइनल मैच, जो स्पेन और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. पॉल की भविष्यवाणी के मुताबिक स्पेन पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना. लेकिन पिछले हफ्ते उसकी मौत हो गई. वैसे यह अभी साफ नहीं है कि दूसरा पॉल भी भविष्यवाणी में हाथ आजमाएगा या नहीं. एक्वेरियम के मैनेजर स्टेफान पॉरवेल का कहना है कि दूसरे पॉल को पहले पॉल से मिलना था और उससे काफी कुछ सीखना था लेकिन ऐसा हो नहीं सका.

इस बीच पॉल और उसकी भविष्यवाणियों को लेकर कुछ विवाद भी सामने आ रहे हैं. चीनी निर्देशक चियाओ जियांग की फिल्म किल ऑक्टोपस पॉल कहती है कि असली पॉल की मौत तो फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही हो गई थी. चियाओ जियांग ने फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान पॉल की भविष्यवाणियों को भी गलत बताया है. अपनी काल्पनिक थ्रिलर फिल्म में जियांग ने चीन के कुछ फुटबॉल प्रेमियों को दिखाया है जो दक्षिण अफ्रीका जाते हैं और वहां सट्टेबाजों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें