1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 27 मई

२५ मई २०१३

नेवा नदी के शहर पर बसे रूस की सांस्कृतिक राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग की नींव जार पीटर ने आज ही के दिन यानी 27 मई 1703 को रखी थी.

https://p.dw.com/p/18dre
तस्वीर: picture-alliance/dpa

1713-1728 और फिर 1732 से लेकर 1918 तक रूस की राजधानी रहे इस शहर को यूनेस्को ने विश्व धरोहरों में शामिल किया है. रूस के साथ ही यूरोपीय संस्कृति के अद्भुत नजारे यहां पग पग पर बिखरे हैं. दुनिया के सबसे बड़े कला संग्रहालयों में एक हर्मिटाज और यह बाल्टिक सागर पर एक बड़े बंदरगाह से लैस सेंट पीटर्सबर्ग में करीब 50 लाख लोगों का बसेरा है. 1914 में इस शहर का नाम पेट्रोगार्द और फिर 1924 में लेनिनग्राद रख दिया गया. 1991 में शहर को अपना पुराना नाम सेंट पीटर्सबर्ग वापस मिला.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें