1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 15 जुलाई

१५ जुलाई २०१३

15 जुलाई का दिन दुनिया की मशहूर दंपत्ति से जुड़ा दिन है. 1996 में इसी दिन इन्होंने अपने तलाक के लिए आवेदन किया था. बात हो रही है प्रिंस चार्ल्स और डायना की.

https://p.dw.com/p/197LI
तस्वीर: picture-alliance/dpa

प्रिंस चार्ल्स की पत्नी के तौर डायना हमेशा ही ब्रिटिश मीडिया में छाई रहीं. कई अच्छे काम और सनसनीखेज खुलासों के लिए. शादी के बाद सार्वजनिक जीवन में उन्होंने कई काम किए. कई अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों के लिए उन्होंने धन इकट्टा करने में मदद की.

28 अगस्त 1996 को उनका तलाक हुआ. इसमें डायना को एक करोड़ सत्तर लाख पौंड का मुआवजा मिला और साथ ही शाही तलाक की शर्त कि वह इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं देंगी.

24 फरवरी 1981 में हुई शादी में मतभेद काफी पहले से ही शुरू हो गए थे. पहले तो मीडिया से इस विवाद को दूर रखने की कोशिश की गई लेकिन बाद में इसे दुनिया के मीडिया ने खूब उछाला. एंड्र्यू मॉर्टन की किताब डायना हर ट्रू स्टोरी में डायना से मेजर जेम्स हेविट और प्रिंस चार्ल्स के कैमिला के साथ संबंध सामने आए.

1992 में एक इंटरव्यू के बाद इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ ने डायना और प्रिंस चार्ल्स से जल्दी तलाक लेने को कहा. इस इंटरव्यू में डायना ने अपनी शादी की समस्या को सरे आम कह दिया था.

31 अगस्त 1997 को पैरिस में हुए कार एक्सीडेंट में डायना (36 साल) की मृत्यु हो गई.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी