1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस बार भी IPL में कोई पाकिस्तानी नहीं

२१ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ 2010 का किस्सा 2011 में भी दोहराया जाएगा. अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए भी पाक खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल नहीं किया गया है. 416 खिलाड़ियों में एक भी पाकिस्तानी नहीं है.

https://p.dw.com/p/QhEs

अगले महीने 8 और 9 जनवरी को आईपीएल-4 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. बैंगलोर में 416 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी. आईपीएल अप्रैल और मई में होगा.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने 2008 में पहले आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. लेकिन मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद 2009 के टूर्नामेंट से उन्हें बाहर रखा गया. 2010 में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया.

आईपीएल के एक अधिकारी ने बताया कि जनवरी में होने वाली नीलामी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं भेजा है. अधिकारी ने कहा, "नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेना चाहता है तो उसे अपने देश के बोर्ड के जरिए अपना नाम भेजना होगा. पाकिस्तान से कोई नाम हमें नहीं मिला."

आईपीएल के चौथे टूर्नामेंट में और कई देशों के बड़े खिलाड़ी भी नजर नहीं आएंगे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, उनके डिप्टी माइकल क्लार्क और तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और ग्लेन मैक्ग्रा ने भी अपना नाम नहीं भेजा है. 2009 में चेन्नै सुपरकिंग्स ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 15.5 करोड़ डॉलर में खरीदा था. उन्होंने अब संन्यास ले लिया है.

लेकिन इस बार ब्रायन लारा आईपीएल में नजर आएंगे. 41 साल के लारा पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगे. 2007 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. पहली बार आईपीएल खेलने वालों में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ग्रेम स्वान, माइकल यार्डी और ल्यूक राइट भी शामिल हैं.

आईपीएल में इस बार दो नई टीमें भी होंगी. कोच्चि और पुणे की टीमों को पहली बार आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें