1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दर्शक भिड़े, खिलाड़ी नाराज़

२३ जनवरी २००९

ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न शहर में चल रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन के टेनिस मुक़ाबलों में उस समय अजोबोग़रीब हालात बन गए जब बोस्नियाई और सर्बियाई दर्शक आपस में भिड़ गए.

https://p.dw.com/p/Gf2c
जोकोविच और डेलिच के मैच के बाद हुआ हंगामातस्वीर: AP

ये भिड़ंत उस समय शुरु हुई जब नोवाक जोकोविच तीसरे राउंड में आमेर डेलिच से अपना मैच जीत गए थे. जीत के कुछ घंटो बाद ही प्रशंसकों में उत्पात मच गया. सेंटर कोर्ट के बाहर बीयर गार्टन में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के फैन एक दूसरे पर पिल पड़े. कुर्सियां फेंकी जाने लगीं और लात घूंसे चलने लगे. एक महिला के सिर पर कुर्सी लगी और वो बेहोश होकर गिर पड़ी.

लेकिन इस उत्पात पर पुलिस ने जल्द ही क़ाबू पा लिया. दो साल पहले भी दर्शकों ने ऐसा ही हंगामा मचाया था. खिलाड़ियों ने इस हुड़दंग और मारपीट पर अफ़सोस और चिंता जतायी है. रोजर फेडरर ने कहा है कि ये बहुत चिंता की बात है कि खेल की जगह पर ऐसा हो रहा है. देलिच ने भी अपनी वेबसाइट में अपने प्रशंसकों से संयम बरतने की अपील की है.