1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कबड्डी सीख रहे हैं अमेरिकी बच्चे

१० जनवरी २०११

हो सकता है जल्दी ही अमेरिकी बच्चे कबड्डी खेलते नजर आएं. एक भारतीय मूल के स्कूल टीचर ने वहां के बच्चों को कबड्डी सिखा दी है और बच्चों को बड़ा मजा भी आ रहा है.

https://p.dw.com/p/zvei
तस्वीर: AP

अजय कुमार नायर अमेरिका के ह्यूस्टन में अंग्रेजी पढ़ाते हैं. वह जॉन्सबर्ग नाम के एक छोटे से शहर के स्कूली बच्चों को अंग्रेजी के साथ साथ कबड्डी भी सिखा रहे हैं. नायर पहाड़ी कस्बे में फुलब्राइट टीचर एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत आए हैं.

जॉन्सबर्ग सेंट्रल स्कूल में नायर की क्लास में छोटे बड़े हर उम्र के लड़के हैं. नायर रोजाना उन्हें जिम में ले जाते हैं. वहां वे बच्चे अपने जूते उतार कर मैदान में उतरते हैं और नायर से कबड्डी के नियम सीखते हैं. भारत के खांटी देसी खेल में ये अमेरिकी बच्चे खासी दिलचस्पी ले रहे हैं.

हालांकि बच्चे जिम के फर्श पर ही खेलते हैं लेकिन नायर ने उन्हें नंगे पांव ही खेलना सिखाया है ताकि वे फर्श पर पकड़ को महसूस कर सकें. पिछले साल सितंबर महीने से ये बच्चे कबड्डी के लिए सांस रोकना सीख रहे हैं. साथ ही इन्होंने भारतीय संस्कृति के रूप में एक और सब्जेक्ट ले लिया है. इस क्लास में वे भारत के संगीत, साहित्य, नृत्य, खाने और खेलों के बारे में सीखते हैं.

नायर की यह पहली अमेरिकी यात्रा है. उन्हें भी वहां खूब मजा आ रहा है. हालांकि मौसम की वजह से वह थोड़े परेशान जरूर रहते हैं. वह कहते हैं, "मैं खुशनसीब हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला. जॉन्सबर्ग का समाज बहुत अच्छा है. अब तो वे मेरे परिवार की तरह हैं. जब मैं यहां से जाऊंगा तो उन सबकी मुझे बड़ी याद आएगी."

नायर 28 जनवरी तक अमेरिका में रहेंगे और उसके बाद भारत लौट जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें