1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

करणी सेना ने बस पथराव से किया इनकार

२५ जनवरी २०१८

करणी सेना ने 'पद्मावत' के विरोध में गुरुग्राम में स्कूल बस पर पथराव में अपनी भूमिका से इनकार किया है. करणी सेना के प्रवक्ता विजेंद्र सिंह ने कहा, "राजपूत कभी स्कूल बस पर हमला करने के बारे में सोच भी नहीं सकते."

https://p.dw.com/p/2rUMz
Indien Bollywood Film Padmavati
तस्वीर: Imago/Hindustan Times

करणी सेना का कहना है कि यह राजनेताओं की साजिश है, जो हमारे शांतिपूर्ण विरोध को कमजोर करना चाहते हैं." प्रवक्ता विजेंद्र यादव ने कहा, "हमारा इतिहास सामने से नेतृत्व करने का रहा है. जिन्होंने पथराव किया, उन्हें कोई नहीं पहचानता और इसके लिए करणी सेना को दोषी ठहराया जा रहा है. क्या इस तात्कालिक धारणा का कोई तर्क है?"

उन्होंने कहा, "विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से, हमने शांतिपूर्ण आंदोलन का आह्वान किया." उन्होंने कहा, "हम उन सिनेमा हॉल के मालिकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी भावनाएं समझी और फिल्म नहीं दिखाई."

उन्होंने कहा, "राजपूत निर्दोष लोगों के साथ हिंसा में कभी भी शामिल नहीं हो सकते. वे कभी भी पथराव नहीं सकते.हम इस तरह के किसी भी प्रकरण में अपनी भूमिका से इनकार करते हैं."

करणी सेना संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ कट्टर विरोध प्रदर्शन कर रही है. उनका कहना है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. सोशल मीडिया साइट पर स्कूल बस पर हुए हमले का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर फिल्मी कलाकारों से लेकर आम जनता भी केंद्र की बीजेपी सरकार, राज्यों की सरकारों और करणी सेना पर खुलकर निशाना साध रही है.

अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने भी स्कूल बस पर हुए पथराव को विरोध नहीं बल्कि आतंकवाद कहा है. फरहान ने कहा जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे आतंकवादी हैं.

अभिनेता जावेद जाफरी ने अपने ट्वीट में कहा कि पिछले कुछ दिनों में 6 साल, 11 साल और 15 साल की बच्ची का बलात्कार हो जाता है लेकिन देश का गौरव बचाने वाले पद्मावत को लेकर चिंतित हैं.  

कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर कहा है कि विरोध जाहिर करना एक लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन उसकी एवज में हिंसा कतई स्वीकार नहीं है. उन्होंने स्कूल बस पर हुए हमले की कड़ी निंदा की. 

एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि लोगों का दिमाग खराब हो गया है, एक फिल्म का विरोध करने के लिए स्कूल बस पर हमला कर रहे हैं.

एक ट्वीट में यूजर ने प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि उन्हें उन प्रदेशों के मुख्यमंत्री को हटाने से कौन रोक रहा है, जो फिल्म पर बैन चाहते हैं जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए इजाजत दी है. 

आईएएनएस/एए