1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कर्ज संकट के बीच जर्मनी की रिकॉर्ड उगाही

२२ अक्टूबर २०१२

जर्मनी इस साल रिकॉर्ड कर उगाही की उम्मीद कर सकता है. सितंबर में जर्मनी की केंद्र और राज्य सरकारों ने पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 4 फीसदी से ज्यादा की अतिरिक्त उगाही की है.

https://p.dw.com/p/16UIW
तस्वीर: BilderBox

इसमें नगरपालिकाओं का कर शामिल नहीं है. वित्त मंत्रालय के अनुसार आमदनी बढ़ने की वजह अच्छा रोजगार, वेतन में बढ़ोत्तरी और अच्छी आर्थिक स्थिति के कारण कंपनियों के मुनाफे में इजाफा है. साथ ही आम लोगों की खरीदारी बढ़ी है. इसकी वजह से साल के अंत में कुल आमदनी अनुमान से कहीं ज्यादा होने की संभावना है.

करों से होने वाली आमदनी पहले से ही बढ़ रही थी, लेकिन यह रुझान सितंबर में भी जारी रहा. इस महीने कर उगाही से 50.8 अरब यूरो आए जो एक साल पहले के सितंबर के मुकाबले 4.2 फीसदी ज्यादा थी. श्रम बाजार में रोजगार की हालत अत्यंत अच्छी बनी हुई है. इसलिए आयकर से होने वाली आमदनी 11.2 अरब यूरो हुई जो एक साल पहले के मुकाबले 7.6 फीसदी ज्यादा है. बिक्री कर से सरकारी खजाने में 16.7 अरब यूरो की आमदनी हुई जो सात फीसदी ज्यादा है.

Deutschland Finanzminister Wolfgang Schäuble in Berlin
वित्त मंत्री वोल्फगांग शौएब्लेतस्वीर: dapd

वित्त मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के बाद साल के पहले नौ महीने में ही इस साल के अनुमान से ज्यादा की कर उगाही हो गई है. जनवरी से सितंबर तक करों की उगाही से 403.4 अरब यूरो इकट्ठा हुए जो पिछले साल के मुकाबले साढ़े 5 फीसदी ज्यादा है. मई में करों का आकलन करने वाली विशेष समिति ने कराधान में 4 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया था. नगर पालिकाओं के जरिए वसूले जाने वाले करों को वित्त मंत्रालय की करों की सूची में शामिल नहीं किया गया है.

केंद्र और राज्य सरकारों की वसूली ज्यादा होने पर बजट पर बोझ कम होता है. वित्त मंत्रालय के अनुसार अगस्त में प्रांतीय सरकारों के खर्च में 2.2 फीसदी की वृद्धि हुई लेकिन साथ आय में भी 4.1 फीसदी की वृद्धि हुई. अगस्त तक राज्य सरकारों के इस साल के नियोजित खर्च के लिए करीब 5 अरब यूरो की कमी थी, लेकिन यह कमी भी पिछले साल के मुकाबले 3.3 अरब यूरो कम थी. प्रांतीय सरकारों का अनुमान है कि इस साल उनका कुल घाटा 15.6 अरब यूरो रहेगा.

2010 में जर्मनी ने 530 अरब यूरो की कर उगाही की, जिसका 42.9 फीसदी केंद्र सरकार के हिस्से में आया था, जबकि राज्य सरकारों को 39.3 फीसदी मिला था. पालिकाओं को इस आमदनी का 13.3 फीसदी मिला और यूरोपीय संघ को 4.6 फीसदी मिला. 2011 में आय 573 अरब यूरो रही. जर्मनी में करों से होने वाली आय अगर इसी तरह बढ़ती रही तो साल का अंत होते होते केंद्र और राज्य सरकारों का कुल घाटा और कम हो सकता है.

एमजे/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें