1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किम ने दो अमेरिकी पत्रकारों को 'माफ़ी दी'

४ अगस्त २००९

उत्तर कोरिया में सज़ा काट रही दो अमेरिकी पत्रकारों को माफ़ी दे दी गई है. प्योंगयांग पहुंचे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मिलने के बाद किम जोंग इल ने उन्हें माफ़ कर दिया. क्लिंटन के साथ दोनों अमेरिका रवाना.

https://p.dw.com/p/J3kf
मार्च में हुई थी गिरफ़्तारीतस्वीर: AP/DW Fotomontage

बिल क्लिंटन के प्रवक्ता मैट मैकेना का कहना है कि रिहा हुई दोनों पत्रकारों के साथ क्लिंटन अमेरिका लौट रहे हैं. लॉरा लिंग और युआन ली चार महीने तक उत्तर कोरिया में हिरासत में रही.

एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी ने उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के हवाले से कहा है कि बिल क्लिंटन ने पत्रकारों के रवैये के लिए खेद प्रकट किया. अमेरिकी न्यूज़ चैनल एबीसी के मुताबिक़ बिल क्लिंटन लॉरा लिंग और युआन ली से मिले और यह मुलाक़ात बेहद भावुक रही. इस तरह से दोनों की रिहाई का रास्ता साफ़ हो गया है. लॉरा लिंग और युआन ली के परिवार ने उनकी रिहाई पर ख़ुशी और राहत का इज़हार किया है.

Bill Clinton mit Kim Jong Il in Seoul, Südkorea
बिना पूर्व घोषणा के उत्तर कोरिया पहुंचे क्लिंटनतस्वीर: AP

परिवार की ओर से जारी एक बयान में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व उपराष्ट्रपति एल गोर की भूमिका की सराहना की गई है. दोनों पत्रकार करेंट टीवी के लिए काम करती थीं जिससे एल गोर भी जुड़े हैं.

इस साल मार्च महीने में ग़ैरक़ानूनी तरीक़े से उत्तर कोरिया में घुसने के आरोप में इन दोनों पत्रकारों को गिरफ़्तार कर लिया गया था और उन्हें 12 साल जेल की सज़ा सुनाई गई थी. इस सज़ा के तहत इन्हें लेबर कैम्प में भी काम करना था यानि ऐसे शिविर जहां इनसे कड़ी मेहनत कराई जाती. उनकी गिरफ़्तारी के बाद से ही अमेरिका मानवीय आधार पर लगातार उनकी सुरक्षित रिहाई के प्रयास करता रहा है.

अपनी यात्रा के दौरान बिल क्लिंटन ने किम जोंग इल के साथ तस्वीरें भी खिंचाई और फिर उन्होंने वापस अमेरिका के लिए उड़ान भरी. बिल क्लिंटन की उत्तर कोरिया यात्रा का कार्यक्रम पहले से घोषित नहीं था व्हाईट हाउस ने पूर्व राष्ट्रपति के उत्तर कोरिया जाने की पुष्टि ज़रूर की लेकिन इस संबंध में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई.

Iain Clayton Ehemann von Laura King Nordkorea Journalistin
परिवार ने किए रिहाई के हरसंभव प्रयासतस्वीर: AP

व्हाईट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने बताया कि यह बेहद संवेदनशील मसला है और इस बारे में आने वाले दिनों में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. फ़िलहाल प्राथमिकता दोनों पत्रकारों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करानी है जो अभी भी उत्तर कोरिया में है.

लेकिन अभी यह तय नहीं है कि रिहाई के प्रयासों के तहत क्या बातचीत हुई. अमेरिका ने उत्तर कोरिया मीडिया की उन रिपोर्टों को ख़ारिज किया है जिसमें कहा गया था कि बिल क्लिंटन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा का संदेश किम जोंग इल को दिया है. परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षण के मुद्दे पर अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनाव बढ़ा है और बातचीत रूक गई है. कुछ ही दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और उत्तर कोरिया सरकार के बीच तीखी बयानबाज़ी भी हुई थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ एस गौड़