1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुछ सवाल पूछने जरूरी हैं: धोनी

४ सितम्बर २०११

भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राहुल द्रविड़ को आउट दिए जाने पर गहरी नाराजगी जताई है. हॉट स्पॉट तकनीक के जरिए पता चला कि गेंद द्रविड़ के बल्ले में नहीं लगी लेकिन इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने राहुल को आउट दिया.

https://p.dw.com/p/12Smt
तस्वीर: AP

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन थर्ड अंपायर के एक फैसले की वजह से विवाद जरूर खड़ा हो गया है. दरअसल 18वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉ़ड ने राहुल द्रवि़ड़ के खिलाफ कैच की अपील की, जिसे ठुकरा दिया गया. द्रविड़ क्रीज पर खड़े रहे और ब्रॉड ने रेफरल मांग लिया. रिप्ले के दौरान हॉट स्पॉट तकनीक से पता चला कि गेंद बल्ले में लगी ही नहीं, बॉल की लाइन में जरा भी बदलाव नहीं हुआ. लेकिन इसके बावजूद तीसरे अंपायर मराइस इरासमस ने द्रविड़ को आउट दे दिया. इरासमस के मुताबिक जैसे ही गेंद बल्ले के बगल से गुजरी उस वक्त एक आवाज हुई. इसी वजह से द्रविड़ को आउट दिया गया.

तीसरे अंपायर के इस फैसले से भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाराज हैं. धोनी के मुताबिक अगर तीसरे अंपायर के मन में किसी तरह का कोई संदेह था तो इसका लाभ बल्लेबाज को क्यों नहीं दिया गया. भारतीय कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि संदेह का लाभ हमेशा बल्लेबाज को दिया जाता है. मुझे अभी तक यही नहीं पता कि कैसे उन्होंने आउट दे दिया. कुछ ऐसे सवाल हैं जो पूछे जाने हैं. संदेह का लाभ तो बल्लेबाज को ही मिलना चाहिए."  धोनी ने हॉट स्पॉट को लेकर एक प्रस्ताव लाने की भी मांग की. 

भारतीय खेमा बारिश की वजह से भी नाराज है. नेटवेस्ट सीरीज के पहले वनडे में भारत ने सात विकेट खोकर 274 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 7.2 ओवर में दो विकेट खोकर 27 रन जोड़ सकी थी. इसके आगे इंग्लैंड को 42.4 ओवर में 248 रन बनाने थे, जो कतई आसान नहीं था. लेकिन इस बार भाग्य ने मेजबानों का साथ दिया और बारिश के कारण खेल रद्द हो गया.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें