1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट को कुंबले का अलविदा

२ नवम्बर २००८

भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले ने दिल्ली टेस्ट मैच के अंतिम दिन अप्रत्याशित रूप से घोषणा की कि वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले रहे हैं और नागपुर के चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे.

https://p.dw.com/p/Fm41
अलविदा क्रिकेटतस्वीर: AP

कुंबले की अनुपस्थिति में अब महेंद्र सिंह धोनी नागपुर टेस्ट में भारत की कप्तानी संभालेंगे.

इस टेस्ट श्रृंखला के दौरान अनिल कुंबले दो बार चोटिल हो चुके हैं. बंगलौर में उनके कंधे में चोट लगी थी और दिल्ली में एक उंगली में चोट लगने के बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था. उन्होंने कहा कि इस चोट के बाद ही उन्होंने अपना निर्णय लिया है.

Anil Kumble
सर्वाधिक टेस्ट विकेट का भारतीय रेकार्डतस्वीर: AP

18 सालों के दौरान 132 टेस्ट खेलते हुए कुंबले ने 619 विकेट लिए हैं. यह भारत में एक रेकार्ड होने के अलावा विश्व में तीसरा सर्वोच्च रेकार्ड है. वे 14 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं.

अनिल कुंबले ने अपने सन्यास की घोषणा नई दिल्ली के कोटला स्टेडियम में की, जहां वे 1999 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरी पारी में 74 रनों पर सभी दस विकेट लेने का रेकार्ड कायम कर चुके हैं.