1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चोट खाकर भी खेलते रहे शतकवीर राइडर

७ नवम्बर २०१०

अहमदाबाद टेस्ट में सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकालने वाले जेसी राइडर ने पिंडली की मांसपेशी में खिंचाव से जूझते हुए बैटिंग की. उन्होंने पारी के दौरान ज्यादातर वक्त तक रनर का सहारा लिया.

https://p.dw.com/p/Q0gO
न्यूजीलैंड की टीमतस्वीर: AP

तीसरे दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने बताया कि जेसी राइडर को रनर मांसपेशी में खिंचाव की वजह से लेना पड़ा. मैकुलम ने न सिर्फ शानदार सेंचुरी बनाई बल्कि अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे केन विलियम्सन के साथ मिलकर रिकॉर्ड 194 रन की विशाल साझेदारी तैयार की. इसी की बदौलत भारत के 487 रन के स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड 5 विकेट खोकर 331 तक पहुंच गया. राइडर ने पांच घंटे की अपनी पारी में 103 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया.

मैकुलम को लगता है कि राइडर और विलियम्सन के रूप में न्यूजीलैंड का भविष्य अच्छा है. केन इस वक्त 87 रन पर खेल रहे हैं और पहले ही टेस्ट में सेंचुरी लगाने से सिर्फ 13 रन दूर हैं. उन्होंने राइडर के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया. वे लगातार दो सत्र खेले और भारतीय गेंदबाजों को खुश होने का एक भी मौका नहीं दिया.

इस जोड़ी को तोड़ने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीशांत कहते हैं कि गेंदबाजों ने फ्लैट पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, "ट्रैक एकदम बेजान है. हमने बहुत अच्छी बोलिंग की लेकिन गेंदबाजों के लिए उस पिच में कुछ था ही नहीं. रिवर्स स्विंग भी नहीं हो रही थी."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी