1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन गोलकीपर एन्के ने आत्महत्या की

११ नवम्बर २००९

जर्मनी के गोलकीपर रॉबर्ट एन्के की एक ट्रेन के नीचे आ जाने से मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लगता है. एन्के जर्मन फ़ुटबॉल कप बुंडेसलीगा में हैनोवर की ओर से खेलते थे.

https://p.dw.com/p/KTZA
रॉबर्ट एन्केतस्वीर: picture-alliance / augenklick/RO

लोअर सैक्सनी पुलिस ने रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी को बताया है कि एन्के का शव नौएश्टाट अम रुइबेनबैर्गे में ट्रेन क्रॉसिंग पर मिला जो हैनोवर से 25 किलोमीटर दूर है. पुलिस के मुताबिक़ ऐसा लगता है कि आत्महत्या की गई है. 32 साल के रॉबर्ट एन्के मृदुभाषी थे और कम बोलते थे. वह आठ अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.

Robert Enke Flash-Galerie
तस्वीर: AP

एन्के स्पेन, तुर्की और पुर्तगाल के फ़ुटबॉल क्लबों की ओर से खेले और फिर 2004 में जर्मन फ़ुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में वह हैनोवर की ओर टीम में शामिल हो गए थे. हाल के दिनों में वह मुश्किल समय से गुज़र रहे थे क्योंकि जर्मनी की राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.

एन्के की बेटी लारा की 2006 में बीमारी के चलते दो साल की उम्र में ही मौत हो गई थी. एन्के के परिवार में उनकी पत्नी और आठ महीने की बेटी है जिसे हाल में ही उन्होंने गोद लिया था.

जर्मन फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन (डीएफ़बी) ने अपने एक बयान में कहा, "जर्मन फ़ुटबॉल टीम को रॉबर्ट एन्के की मौत के बारे में सुनकर धक्का लगा है. राष्ट्रीय टीम के कोच योआखिम लोएव और मैनेजर ओलिवर बीयरहोफ़ ने बताया है कि इस घटना से वे सकते में हैं. डीएफ़बी के अध्यक्ष थिओ स्वांसिगर के मुताबिक़ फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन शोक मना रही है और उनकी संवेदनाएं एन्के के परिवारजनों के साथ है. .

Robert Enke Flash-Galerie
अक्तूबर में कोलोन में हुए मैच में एक्शन में एन्केतस्वीर: picture-alliance / Sven Simon

एन्के पिछले तीन वर्ल्डकप क्वालिफ़ाइंग मैचों में पेट के वायरस के कारण नहीं खेल पाए थे और लगभग दो महीने तक खेल के मैदान से बाहर रहने के बाद पिछले दिनों फिर से एक्शन में लौटे थे. हनोवर फ़ुटबॉल क्लब के प्रमुख मार्टिन किंड ने कहा, "यह एक त्रासदी है."

हालांकि आंख में इंफ़ेक्शन के शिकार रेने आडलर के न खेलने के बावजूद एन्के को चिली और आइवरी कोस्ट के ख़िलाफ़ दोस्ताना मैचों में शामिल नहीं किया गया था, कोच योआखिम लोएव ने संकेत दिया था कि एन्के अभी भी टीम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की अगली कतार में थे.

भूतपूर्व पूर्वी जर्मनी के येना शहर में जन्मे एन्के बोरुसिया मौएंचेनग्लादबाख और बेनफ़िका के लिए क्लब फ़ुटबॉल खेला. इसके पहले वे बारसिलोना, फ़ेनरबाच और टेनेरिफ़ा के लिए खेल चुके हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा