1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जाएंट जॉर्ज दुनिया का सबसे लम्बा कुत्ता

२४ फ़रवरी २०१०

अमेरिका के अरिज़ोना का जाएंट जॉर्ज दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता बन गया है. हाल ही में गिनीज़ बुक में एंट्री मिलने के बाद से आज कल सबकी ज़बान पर है जाएंट जॉर्ज का नाम.

https://p.dw.com/p/M9xe
दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता...तस्वीर: picture-alliance/dpa

तैंतालीस इंच की ऊंचाई और 2.2 मीटर लंबाई, कभी किसी ऐसे कुत्ते की कल्पना की है आपने? गिनीज़ बुक की मानें तो कुछ ऐसा ही दिखता है दुनिया का नया सबसे लंबा कुत्ता, जाएंट जॉर्ज. इस पुरस्कार की घोषणा सोमवार को पूरी जांच पड़ताल के बाद की गयी.

जाएंट जॉर्ज पूरे एक सौ ग्यारह किलो का है और महीने में पचास किलो खाना खा जाता है. जाएंट जॉर्ज से पहले दुनिया का सबसे लंबा कुत्ता था कैलिफोर्निया का टाइटन. लेकिन लंबाई में उससे दो इंच ज़्यादा होने के कारण अब ये ख़िताब हो गया है जाएंट जॉर्ज के नाम. पहली बार देखने पर जाएंट जॉर्ड बिल्कुल एक छोटे घोड़े की तरह लगता है.

Giant George größter Hund der Welt
...जाएंट जॉर्ज अपने मालिक के साथतस्वीर: picture-alliance/dpa

चार साल का जाएंट जॉर्ज एरिज़ोना के टक्सन में रहता है. इसके मालिक डेविड और क्रिस्टीन नास्सेर ने तो इसकी अपनी वेबसाइट भी बनाई है, और तो और उसके नाम पर ट्विटर और फेसबुक पर एकाउंट भी तैयार किए गए हैं. डेविड और क्रिस्टीन उसे उस समय से पाल रहे हैं जब वह सात हफ़्ते का था.

दुनिया में अनोखा होने से मुश्किलें भी आती हैं और जाएंट जार्ज की छोटी सी मुश्किल यह है कि उसके लिए बाज़ार में कोई घर नहीं मिल पाता. लेकिन इसका भी इसके मालिक पूरा ख़्याल रखते हैं. उन्होंने जाएंट जॉर्ज के लिए घर के अंदर ही एक छोटा पलंग बनवा दिया है.

गिनीज़ बुक के अधिकारियों की मानें तो इस ख़िताब के कारण कई और लोग भी अब अलग अलग पालतू जानवरों के रिकॉर्ड जानने में ज़्यादा रुचि दिखा रहे हैं. गिनीज़ बुक के प्रमुख संपादक ने तो लोगों से ये भी अपील की है कि वो सब अपने पशुओं को लेकर और सक्रिय हो जाएं. कौन जाने कब कौन सा पशु एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/तनुश्री सचदेव

संपादन: महेश झा