1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेड गुडी ने ज़िंदगी को अलविदा कहा

२२ मार्च २००९

ब्रिटेन की रिएलिटी टीवी स्टार जेड गुडी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 27 वर्षीया जेड की मौत स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह क़रीब 4 बजे एसेक्स स्थित उनके घर में हुई. जेड गुडी पिछले कुछ महीनों से कैंसर से पीड़ित थी.

https://p.dw.com/p/HH9Z
कैंसर से पीड़ित थीं जेडतस्वीर: AP

जेड गुडी के प्रवक्त मैक्स क्लिफ़र्ड ने गुडी की मौत की पुष्टि की है. जेड की मां जैकी बडेन ने कहा है कि उनकी बेटी अब हमेशा के लिए शांत हो गई हैं. 2008 में गुडी के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था. उस समय जेड गुडी रिएलिटी शो बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण बिग बॉस में हिस्सा ले रही थी.

Shilpa Shetty
शिल्पा शेट्टी से विवादों के कारण चर्चा में रही थीं जेडतस्वीर: AP

बीमारी का पता चलने के बाद जेड इलाज के लिए ब्रिटेन लौट आई थी. लेकिन कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में फैलता चला गया और डॉक्टरों ने घोषित कर दिया था कि गुडी के पास ज़्यादा समय नहीं है. जेड के आख़िरी दिनों में मीडिया की नज़रें उन पर लगी रही और उनके ज़िंदगी के महत्वपूर्ण अंतिम दिनों को टीवी पर प्रसारित किया गया.

अपनी मौत से कुछ ही दिन पहले उन्होंने जैक ट्वीड से शादी की थी जिसका प्रसारण भी किया गया. मीडिया कॉन्ट्रेक्ट के ज़रिए होने वाली कमाई को जेड अपने बच्चों के लिए रखना चाहती थी. जेड के दो बेटे हैं. जेड गुडी भारतीय मीडिया में दो साल पहले चर्चा में आई थी जब शिल्पा शेट्टी के साथ बिग ब्रदर शो में कथित नस्लभेदी टिप्पणियों के लिए जेड के ख़िलाफ़ शिक़ायतों का अंबार लग गया था.

भारत में जेड के व्यवहार के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे और जेड को बाद में माफ़ी मांगनी पड़ी थी. माना जाता है कि भारत में अपनी छवि को सुधारने के इरादे से ही जेड बिग बॉस में हिस्सा लेने पिछले साल भारत पहुंची थी लेकिन शो शुरू होने के दो दिन बाद ही उन्हें कैंसर का पता चला था.

रिपोर्ट : एजेंसियां, एस गौड़

एडीटर : उज्ज्वल भट्टाचार्य