1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेनिस साल की शुरुआत के लिए सूरमा तैयार

१६ जनवरी २०१२

साल के पहले ग्रैंड स्लैम की शुरुआत से पहले नडाल ने अपने कट्टर प्रतिद्वंदी को पटखनी देने के लिए बाहें चढ़ा ली हैं. सर्बियाई जोकोविच ने स्पेनी खिलाड़ी नडाल को छह फाइनल में शिकस्त दी है. अब नडाल हिसाब पूरा करने के मूड में.

https://p.dw.com/p/13k7r
नोवाक जोकोविच का जादूतस्वीर: picture-alliance/dpa

दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी नडाल पिछले साल जोकोविच के तूफान के आगे निढाल पड़ गए थे लेकिन इस बार उन्होंने कमर कस ली है. वैसे नडाल को पिछले साल कंधे की चोट ने भी बहुत परेशान किया पर इस साल वह नए सिरे से शुरूआत करना चाहते हैं. साल भर कोई दिक्कत न हो इसके लिए बीच बीच में आराम का भी वक्त तय कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद फरवरी में उन्होंने खुद को आराम देने की सोचा है. नडाल ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया में बड़े मनोबल, और जोश के साथ आया हूं, मैं खुश हूं और अच्छे से अभ्यास कर रहा हूं, मैं हर चीज का मजा ले रहा हूं. मैं कल के लिए तैयार रहूंगा."

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नडाल अपना सफर अमेरिकी खिलाड़ी एलेक्स कुज्नेत्सोव के साथ सोमवार को करेंगे. नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2009 में जीता है लेकिन पिछली पांच बार में यहां वह तीन बार सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाए.

US Open 2011 Novak Djokovic Rafael Nadal
रफाएल नडाल को अमेरिकी ओपन में हराने वाले जोकोविचतस्वीर: picture alliance/dpa

जोकोविच ने नडाल को भले ही बार बार पटखनी दी है और पिछले साल के चार में से तीन बड़े मुकाबले जीते हैं. 10 ग्रैंड स्लैम के इस विजेता को भी यह मानने में कोई दिक्कत नहीं. वह कहते हैं, "नोवाक सर्वश्रेष्ठ हैं क्योंकि पिछला साल उनके लिए शानदार रहा है. वह नंबर वन हैं और वहां रहने के काबिल भी. अभी तो सत्र की शुरुआत है मैं कुछ चीजों को सुधारने की कोशिश करूंगा जिसकी जरूरत है."

ऑस्ट्रेलिया का दांव

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दाहिने हाथ के सर्बियाई नोवाक जोकोविच पहली रैंकिंग में हैं जिनके पास चार ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. पिछले साल खेले 11 फाइनल्स में 10 में जीत हासिल कर उन्होंने अपने करियर का सितारा बुलंद किया है और एक साल में सर्वाधिक इनामी रकम जीतने का रिकॉर्ड बनाया. रोजर फेडरर और रफाएल नडाल के बाद वह तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2003 के बाद नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हुए हैं.

मुकाबले में दूसरे नंबर पर रफाएल नडाल हैं जिनके खाते में कुल 10 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. पिछले साल के चारों ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे नडाल की राह में जोकोविच सबसे बड़े कांटा साबित हुए. चार में से तीन खिताब जोकोविच ने नडाल के हाथ से झटक लिए.

तीसरा नंबर रोजर फेडरर का है. सर्वाधिक 16 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्विटजरलैंड के फेडरर का करिश्मा बीते साल कुछ कमजोर पड़ा है. उनके लिए 2011 पहला ऐसा साल रहा जब वो एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए. चौथे नंबर पर ब्रिटेन के एंडी मरे हैं जिनके नाम अब तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं है जबकि पांचवे नंबर पर जो विल्फ्रेंड सोंगा हैं. सोंगा ने भी अभी तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है.

महिलाओं में

महिलाओं में डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी टॉप रैकिंग पर हैं. अब तक कोई ग्रैंड स्लैम न जीतने वाली 21 साल की वोज्नियाकी से इस साल ग्रैंड स्लैम जीतने की उम्मीद की जा रही है. दूसरे नंबर पर हैं चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा. क्वितोवा ने पिछले साल विम्बलडन खिताब जीता था. क्वितोवा बहुत तेजी से एक नंबर पर पहुंचने की तरफ कदम बढ़ा रही हैं और जानकार मान रहे हैं कि वो साल के पहले ग्रैंड स्लैम में ही इस मुकाम पर पहुंच सकती हैं.

Roger Federer Hochformat
रोजर फेडरर का सितारा गर्दिश मेंतस्वीर: picture alliance/dpa

तीसरे नंबर पर बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका हैं जिन्होने अब तक कोई ग्रैंड स्लैम खिताब तो नहीं जीता पर इस साल उनके माथे सितारा सजने की बात कही जा रही है. चौथे नंबर मौजूद रूस की मारिया शारापोवा के नाम तीन ग्रैंड स्लैम खिताब हैं लेकिन पिछला साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा. विम्बलडन में क्वितोवा के हाथों उन्होंने फाइनल में शिकस्त खाई. चौथे नंबर पर दुनिया की नंबर छह खिलाड़ी ली ना हैं. ली ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली एशियाई महिला हैं. पिछले दो सत्रों में लगातार बीमारी से जूझने वाली सेरेना विलियम्स को मुकाबले में पांचवे नंबर पर जगह मिली है उनके नाम कुल 13 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं. सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई बर्नार्ड टोमिक और स्पेन के फर्नांडो वर्डेस्को के बीच मेराथन मैच हुआ. चार घंटे चले इस मैच में टोमिक ने वर्डेस्को को 4-6, 6-7 (3-7), 6-4, 6-2, 7-5 से हराया. बर्नार्ड सेकंड राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी सैम क्वेरे से भिड़ेंगे.

रिपोर्टः एफपी, रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः एम गोपालाकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी