1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

ट्रेन और वैन की टक्कर में 13 बच्चों की मौत

२६ अप्रैल २०१८

उत्तर प्रदेश में एक स्कूल वैन के ट्रेन से टकराने के कारण 13 बच्चों की जान गई है और 8 घायल हुए हैं. इस बस में 25 बच्चे सवार थे. मरने वाले बच्चों की उम्र दस साल से कम है.

https://p.dw.com/p/2wgwv
Symbolbild Kindermissbrauch
तस्वीर: Fotolia/Gina Sanders

गोरखपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर कुशीनगर में एक रेलवे क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ. सुबह 7.30 बजे यह वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी. वैन ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई है. रिपोर्टों के अनुसार ड्राइवर बहुत तेजी से वैन चला रहा था और उसने हेडफोन भी लगाए हुए थे.

उत्तर पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी) संजय यादव ने अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "स्कूली बच्चों को ले जा रही टाटा मैजिक वैन सीवान से गोरखपुर जा रही ट्रेन 55075 से रेलवे क्रॉसिंग 45 पर सुबह करीब 7.30 बजे टकराई. गेट मित्र ने वैन को रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर रुका नहीं और ट्रैक पर जा कर उसकी वैन रुक गई. यह रेलवे क्रॉसिंग बनारस डिवीजन के अंतर्गत आती है. इस हादसे में दस से बारह बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई."

रेल मंत्री पियूष गोयल ने बच्चों के परिवार वालों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है और ट्वीट कर उच्च अधिकारियों को मामले की जांच सौंपने की बात भी कही है. उन्होंने लिखा, "कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इंक्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतकों के परिवारजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी."

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पीड़ितों के परिवारों को दो लाख रुपये की मददराशि देने की बात कही है. उन्होंने भी ट्वीट कर इस दुर्घटना पर खेद व्यक्त किया, "कुशीनगर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुः पंहुचा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "मैं उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्कूल वैन और ट्रेन के बीच हुई टक्कर के कारण स्कूली बच्चों के मारे जाने की खबर को सुन कर बहुत दुखी हूं. उत्तर प्रदेश सरकार और रेल विभाग इस मामले में उचित कदम उठाएंगे."

इसके अलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी खेद व्यक्त करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मासूम स्कूली बच्चों की भयानक दुर्घटना के बारे में जान कर मैं सकते में हूं. मैं शोकग्रस्त परिवारों और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं."

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख व्यक्त किया और जांच का आश्वासन दिया है. सिंह ने ट्वीट किया, "उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हुई दुर्घटना में कई बच्चों की मृत्यु के समाचार से मुझे गहरा दुः पहुंचा है. मैं मृतक बच्चों के परिवारों को अपनी शोक संवेदना प्रेषित करता हूं. हादसे की जांच के आदेश रेल मंत्रालय द्वारा दे दिए गए हैं."

इसके अलावा दिल्ली में हुए एक अन्य हादसे में एक स्कूल वैन और टेम्पो की टक्कर के कारण 18 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. यह हादसा कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के करीब हुआ. घायलों को आसपास के अलग अलग अस्पतालों में ले जाया गया है.