1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तलाक़ देने पर ही मिलेगा पैसा

Abha Mondhe२१ जनवरी २०१०

शादी करते समय दुल्हा दुल्हन एक दुसरे को वचन देते हैं कि वह ज़िंदगी भर साथ रहेंगे और एक दूसरे से तब ही अलग होंगे जब मौत उन्हें एक दूजे से अलग करेगी. लेकिन इस्राएल में कुछ अलग ही घटना हुई-

https://p.dw.com/p/LdBG
तस्वीर: DPA

एक इस्राएली महिला ने अपने एक पोते के लिए अनोखी वसीयत लिखी है. वसीयत में लिखा है जब तक यह पोता अपनी पत्नी को तलाक नहीं देता तब तक उसे लाखों की वसीयत नहीं मिलेगी.

कहानी उस समय से शुरू होती है जब पोते अपने घर वालों की इच्छा के ख़िलाफ़ दस साल पहले अपनी पसंद की लड़की से शादी कर ली.

इस शादी के बाद एकदम हिन्दी फ़िल्म स्टाइल में घर वालों ने उनसे नाता तोड़ लिया, कोई बातचीत नहीं कोई रिश्तेदारी नहीं.

इस्राएल का यह युवा जोड़ा अपनी पसंद से शादी करके ख़ुशी ख़ुशी रह रहा था. अब कुछ महीने पहले दादी की मौत हो गई.

दादी ने अपनी वसीयत आधी आधी दोनों पोतों के नाम कर दी. इस वसीयत की क़ीमत स्थानीय मुद्रा में लाखों की है. 

लेकिन इस वसीयत में घर की नापसंद से शादी करने वाले पोते के लिए शर्त है कि उसे वसीयत तभी मिलेगी जब वह अपनी पत्नी को तलाक दे देगा या फिर उसकी पत्नी की मौत हो जाएगी.

पोता इस वसीयत के ख़िलाफ़ यह कहते हुए अपील करना चाहता है कि यह वसीयत अनैतिक है.

रिपोर्टः डीपीए/आभा मोंढे

संपादनः ए कुमार