1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तुर्की में भूकंप से मरने वालो की संख्या 200 के पार

२४ अक्टूबर २०११

तुर्की में रविवार को आए 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप से मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है. दर्जनों रिहायशी इमारतों के मलबे तले अब भी बहुत से लोगों के दबे होने की आशंका है.

https://p.dw.com/p/12xV1
तस्वीर: dapd

प्रधानमंत्री रचेप तयैप एर्दोआन ने रविवार को भूकंप से प्रभावित कुर्दिश आबादी वाले वान प्रांत का दौरा किया. उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. एर्दोआन के मुताबिक, एरिक्स जिले में स्थिति खास तौर से गंभीर है. एक लाख की आबादी वाले इस इलाके में 55 अपार्टमेंट इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.

गृह मंत्री इदरिस नेम साहीन ने कहा कि वान शहर में 100 लोग मरे हैं जबकि एरिक्स में मरने वालों की संख्या 117 है. हाल के सालों में आए इस सबसे खतरनाक भूकंप में 1,090 लोग घायल भी हुए हैं. टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में वान और एरिक्स शहर में बचावकर्मी मलबे से शवों को निकाल रहे हैं. वे जेनेरेटर से चलने वाली फ्लडलाइट्स की रोशनी में रात भर काम करते रहे.

Erdbeben Türkei Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/dpa

सब कुछ ठप्प

वान शहर के मेयर बेकिर काया ने बताया, "लोगों में दहशत है. दूर संचार सेवाएं ध्वस्त हो गई हैं. हम किसी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं." राहत और बचाव के कामों में आम लोग भी मदद कर रहे हैं. एरिक्स में एक व्यक्ति ने बताया, "लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. मैंने खुद तीन से चार लोगों की लाशें देखी हैं." भूकंप के बाद बहुत से लोगों ने जाड़े के बावजूद रात अपने घरों से बाहर बिताई.

रविवार को भूंकप आने के बाद लोग चिल्लाते हुए सड़क की तरफ भागे लेकिन कई लोगों पर ऊंची ऊंची रिहायशी इमारतें गिरी. तुर्की की सरकार ने तुरंत ही 38 शहरों से 1,275 खोजी और राहत टीमों के साथ साथ 145 एंबुलेंस भूकंप प्रभावित इलाकों में भेजीं. सेना ने कहा कि उसकी छह बटालियन भी खोज और बचाव में जुटी हैं.

उधर वान में भूकंप से जेल की इमारत को हुए नुकसान के बाद वहां से 200 कैदी भाग गए. मीडिया की खबरों के मुताबिक इनमें से 50 लोग अपने परिवारों से मिल कर बाद में वापस जेल आ गए.

'तुर्की के साथ खड़े हैं'

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वह इस प्राकृतिक आपदा से जुड़ी खबरों पर बराबर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने गंभीर दुख जताते हुए पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की है. एक बयान में ओबामा ने कहा, "हम इस मुश्किल वक्त में अपने तुर्क सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं और तुर्की के अधिकारियों की मदद को तैयार हैं. हमारी सोच और प्रार्थनाएं उन साहसी महिला और पुरुषों के साथ हैं जो पीड़ित इलाके में मदद के काम में जुटे हैं."

Erdbeben Türkei Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

भूकंप का मुख्य केंद्र वान प्रांत में ताबानली इलाका था. उसके बाद और दो मजबूत झटके महसूस किए गए. तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी एनातोलिया का कहना है कि भूकंप से वान के एयरपोर्ट को भी नुकसान हुआ है लेकिन वहां हवाई यातायात में इससे कोई बाधान नहीं आई है. कई एयरलाइंस ने वान के लिए अतिरिक्त फ्लाइटें चलाई हैं.

भूकंप का असर सीमापार ईरान में भी महसूस किया गया. ईरानी मीडिया के मुताबिक इससे कई बड़े शहरों में कहीं कहीं हड़कंप मच गया. भूकंप के झटकों कारण ईरान में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

1999 में तुर्की के सघन आबादी वाले और औद्योगिक इलाकों में आए भूकंप में 20,000 लोगों की मौत हुई. इससे पहले वान प्रांत में ही चैल्दिरान शहर में 1976 के भूकंप ने 3,840 लोगों की जानें लीं.

रिपोर्ट: एएफपी/डीपीए/रॉयटर्स/ए कुमार

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें